Advertisement

पहली बार इंडस्ट्री में आया ऐसा प्लान, मिलेगा ₹18 में अनलिमिटेड डेटा और कॉल

BSNL ने अपनी 18वीं सालगिरह के मौके पर प्रीपेड ग्राहकों के लिए कुछ स्पेशल प्लान पेश किए हैं. जानें क्या है पूरा ऑफर.

प्रतीकात्मक फोटो, क्रेडिट- Getty प्रतीकात्मक फोटो, क्रेडिट- Getty
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने 18 रुपये का एक स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) अपनी 18वीं सालगिरह के मौके पर उतारा है. इसे पूरे देश के लिए उतारा गया है. कंपनी के इस 18 रुपये वाले प्लान में दो दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, अनलमिटेड वीडियो कॉल्स और अनलिमिटेड डेटा का ऐक्सेस दिया जाएगा.

18 रुपये के वाउचर के अलावा कंपनी ने STV 1801, STV 1201 और STV 601 को भी पेश किया है. कंपनी ने जानकारी दी है कि इनमें एक निश्चित डेटा अमाउंट के साथ-साथ 18% तक ज्यादा टॉक टाइम दिया जाएगा. हालांकि 18 रुपये वाला प्लान इनमें सबमें सबसे खास है क्योंकि इसमें ग्राहकों को दो दिनों के लिए बिना किसी लिमिट के अनलिमिटेड वॉयस कॉल और अनलिमिटेड डेटा दिया जाएगा. ऐसा प्लान इंडस्ट्री में आज तक नहीं देखा गया है.

Advertisement

18 रुपये वाले प्लान की बात करें तो ग्राहक इससे भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं. साथ ही यहां ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा भी मिलेगा. इसके अलावा कंपनी ने अनलिमिटेड वीडियो कॉलिंग की भी जानकारी दी है जिसे अनलिमिटेड डेटा के फायदे के तौर पर ही देखा जा सकता है. ग्राहक BSNL के इस प्लान का फायदा 1 अक्टूबर से लेकर 18 अक्टूबर तक उठा सकते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें BSNL की स्थापना 18 साल पहले 1 अक्टूबर साल 2000 में हुई थी. BSNL के इस प्लान की तुलना जियो के 19 रुपये वाले प्लान से करें तो इसमें अनलिमिटेड कॉल, 0.15GB डेटा और 20 SMS दिया जाता है. इसकी वैलिडिटी 1 दिन की ही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement