Advertisement

Call of Duty अब स्मार्टफोन पर भी, PUBG को मिलेगी टक्कर

Call of Duty: Mobile को आप एंड्रॉयड और आईफोन में डाउनलोड कर  सकते हैं. इस गेम के ग्राफिक्स अच्छे हैं और ये पबजी को टक्कर दे सकता है.

Call of Duty: Mobile Call of Duty: Mobile
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

  • Call of Duty: Mobile को आप फ्री डाउनलोड कर सकते हैं.
  • यह मोबाइल गेम पबजी को टक्कर दे सकता है.

Call of Duty काफी पॉपुलर गेम है. अब ये गेम मोबाइल के लिए आ चुका है. कंपनी ने मार्च में ही ऐलान किया था कि Call of Duty: Mobile लॉन्च किया जाएगा. अब इसे आप iOS और Android पर डाउनलोड कर सकते हैं. ये गेम पबजी को टक्कर दे सकता है.

Advertisement

गौरतलब है कि Call of Duty का डेवेलपर Activision है, लेकिन मोबाइल प्लेटफॉर्म के लिए कंपनी ने Tencent के साथ पार्टनर्शिप किया है. ये कंपनी PUBG के साथ भी पार्टनर रही है. ये पबजी जैसा ही फ्री टु डाउनलोड ऐप होगा.

Call of Duty कंप्यूटर गेमिंग की दुनिया में काफी पॉपुलर है और इसके डेवेलपर Activision ने दावा किया है कि मोबाइल गेमिंग में भी कॉल ऑफ ड्यूटी का सिग्नेचर टच मिलेगा. Call of Duty: Mobile के लिए आपके पास एक पावरफुल स्पेसिफिकेशन वाला स्मार्टफोन होना जरूरी है.

Call of Duty: Mobile के लिए आपके स्मार्टफोन में कम से कम 2GB रैम होना चाहिए. एंड्रॉयड यूजर्स Android 5.1 से ऊपर में डाउनलोड कर पाएंगे, जबकि iPhone यूजर्स iOS 9 से ऊपर के वर्जन में इसे डाउनलोड कर सकते हैं. इसे गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इस गेम का इंस्टॉलर 2GB का है, इसलिए इसे आप वाईफाई नेटवर्क पर ही डाउनलोड करें तो बेहतर होगा.

Advertisement

अगर आपने कंसोल या कंप्यूटर के जरिए Call of Duty खेला है तो आपको मोबाइल वर्जन देखने में कुछ उसी तरह का लगेगा. इसमें टीम चुन सकते हैं और कई मोड दिए गए हैं. कुछ पॉपुलर मैप्स जैसे – क्रैश, क्रॉसफायर, हाइजैक्ड और फायरिंग रेंज भी मोबाइल वर्जन में उपलब्ध हैं. 

Call of Duty: Mobile में पबजी जैसा Battle Royale mode भी दिया गया है. ग्राफिक्स के मामले में भी ये गेम बेहतरीन है. PUBG मोबाइल के मुकाबले इसमें ज्यादा डीटेल्स मिलेंगे.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement