Advertisement

16 फरवरी से शुरू होगी क्राउडफंडिंग वाले इस स्मार्टफोन की शिपिंग, 100GB का है क्लाउड स्पेस

100GB क्लाउड स्टोरेज स्पेस वाले Nextbit Robi की शिपिंग 16 फरवरी से शुर होगी. कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो 2016 के दौरान कंपनी के सीईओ ने इसका ऐलान किया.

Nextbit Robin Nextbit Robin
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

क्लाउड बेस्ड स्मार्टफोन Nextbit Robin फरवरी से मिलना शुरू होगा. लास वेगस में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES2016) के दौरान इस फोन चीफ डिजाइनर स्कॉड क्रोयल ने इसके 16 फरवरी से शिपमेंट का ऐलान किया है.

गौरतलब है कि इस फोन को डेवलप कराने के लिए कंपनी क्राउडफंडिंग वेबसाइट Kickstarter से फंड जुटाया था. फंड देने वाले पहले 1,000 कस्टमर्स को 16 फरवरी को इसे 16 फरवरी को ही भेज दिया जाएगा. दूसरे कस्टमर्स के लिए इसकी शिपिंग फरवरी के अंत में होगी.

Advertisement

इस फोन को एप्पल ,एंड्रॉयड और एचटीसी के पूर्व कर्मचारियों ने मिलकर बनाया है, जो आम स्मार्टफोन से अलग है. इस स्मार्टफोन में दूसरे स्मार्टफोन की तरह आपको स्टोरेज की समस्या नहीं होगी, क्योंकि इसे पूरी तरह क्लाइड बेस्ड बनाया गया है. यूजर्स का तमाम डेटा सीधे क्लाउड पर सेव होगा.

कंपनी कस्टमर्स को ऑटोमैटिक अपलोडिंग की सुविधा के साथ 100GB का क्लाउड स्पेस भी देगी. जैसे ही आपका मोबाइल वाईफाई से कनेक्ट होगा, आपके मोबाइल का तमाम डेटा आपके प्राइवेट क्लाउड स्पेस में स्टोर हो जाएगा. इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.

नेक्सबिट रॉबिन को क्राउडफंडिंग वेबसाइट किक्स्टार्टर के जरिए कुछ शर्तों के साथ खरीदा जा सकता है. पहले 1,000 ग्राहकों को यह फोन $349 (23,091 रुपये) में अगले एक महीने में मिलेगा. कंपनी के मुताबिक जनवरी 2016 से इस स्मार्टफोन को रिटेल शॉप में बेचा जाएगा जहां इसकी कीमत लगभग 26,400 रुपये होगी.

Advertisement

स्पेसिफिकेशन

  • प्रोसेसर: क्वालकॉम हेक्साकोर स्नैपड्रैगन 808
  • रैम: 3GB
  • कैमरा: 13 मेगापिक्सल रियर, 5 मेगापिक्सल फ्रंट
  • डिस्प्ले: 5.2 इंच फुल एचडी (1920x1080)
  • मेमोरी: 32 GB इंटरनल, 100 GB क्लाउड स्टोरेज
  • कनेक्टिविटी: LTE, 3G, Wi-Fi
  • बैट्री: 2860mAh
  • ओएस: एंड्रॉयड

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement