Advertisement

13 लाख के नकली Xiaomi प्रोडक्ट्स जब्त, ऐसे करें नकली की पहचान

शाओमी ने कहा है कि दिल्ली पुलिस ने गफ्फार मार्केट से 13 लाख रुपये तक के नकली शाओमी के ऐक्सेसरीज बरामद किए हैं.  कंपनी ने य भी बताया है कि कैसे नकली शाओमी प्रोडक्ट्स की पहचान कर सकते हैं. 

Representational Image Representational Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने कहा है कि दिल्ली के गफ्फार मार्केट से 13 लाख रुपये के नकली Xiaomi प्रोडक्ट्स दिल्ली पुलिस ने बरामद किए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक 25 दिसंबर को दिल्ली पुलिस ने गफ्फार मार्केट के सप्लायर के पास प्रोडक्ट्स सीज किए हैं.

Xiaomi एक प्रेस रिलीज के मुताबिक कंपनी ने 15 नवंबर को पुलिस से शिकायत की थी. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने गफ्फार मार्केट में छापा मारा और फिर 13 लाख रुपये के नकली शाओमी के प्रोडक्ट्स बरामद किए गए.

Advertisement

शाओमी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने 2000 से ज्यादा शाओमी के नकली प्रॉडक्ट्स जब्त किए गए हैं. पुलिस ने चार दुकानों पर छापा मारा कर शाओमी के नकली प्रोडक्ट्स जब्त किए हैं. शाओमी ने कहा है कि गफ्फार मार्केट की इन दुकानों में शाओमी के नकली ऐक्सेसरीज की बिक्री हो रही थी.

चीनी कंपनी शाओमी ने कहा है कि पाए गए इन नकली प्रोडक्ट्स मे ज्यादातर  प्रोड्क्स ये हैं - Mi Powerbanks, Mi Necbands, Mi Travel Adaptor, Mi Earphones Basic, Mi Wireless Headsets, Redmi Air Dots.

Xiaomi ने कहा है कि पुलिस ने जब पूछताछ की तो पाया गया कि ये शॉप ओनर्स कुछ साल से शाओमी के नकली ऐक्सेसरीज बेच रहे थे. नकली प्रोडक्ट्स से कस्टमर्स को भी नुकसान होता है. जबकि कंपनी के लिए भी ये बड़े नुकसान की बात है.

Advertisement

Xiaomi ने एक प्रेस रिलीज जारी करके ये बताया है कि कस्टमर्स कुछ तरीकों से शाओमी के नकली प्रोडक्ट्स की पहचान कर सकते हैं.

ऐसे करें Xiaomi के नकली प्रोडक्ट्स की पहचान.

--- Mi Powerbank जैसे कुछ प्रोडक्ट्स में सिक्योरिटी कोड्स होते हैं जिसे शाओमी की वेबसाइट पर चेक करके ऑथेन्टिकेट कर सकते हैं.

--- बॉक्स की पैकेजिंग और रिटेल बॉक्स ऑरिजनल से अलग होते हैं जिन्हें कंपनी की वेबसाइट पर जा कर चेक किया जा सकता है.

---  ऑरिजनल लोगो चेक करना चाहिए

--- फिटनेस से जुड़े सभी शाओमी के डिवाइस में Mi Fit ऐप का सपोर्ट दिया जाता है, अगर सपोर्ट न मिले तो समझें नकली है.

--- Xiaomi के ऑरिजनल बैटरीज में Li Poly Batteries लिखा होगा, अगर जहां Li-ion लिखा है तो समझ लें ये शाओमी का नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement