Advertisement

Xiaomi की दिवाली सेल, स्मार्टफोन्स और TV मॉडलों पर उठाएं बंपर छूट का फायदा

Xiaomi द्वारा एक बार फिर से दिवाली विद मी सेल का आयोजन किया गया है. ये सेल शुक्रवार 25 अक्टूबर तक जारी रहेगी. सेल के दौरान Redmi Note 7 Pro, Poco F1, Redmi K20 Pro, Redmi K20, Redmi Y3 और Redmi Note 7S जैसे स्मार्टफोन्स पर ग्राहक डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं.

Redmi K20 Pro Redmi K20 Pro
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

  • 25 अक्टूबर तक जारी है शाओमी की दिवाली सेल
  • 7,999 रुपये में खरीदें Redmi Y3 स्मार्टफोन

Xiaomi द्वारा एक बार फिर से दिवाली विद मी सेल का आयोजन किया गया है. ये सेल शुक्रवार 25 अक्टूबर तक जारी रहेगी. सेल के दौरान Redmi Note 7 Pro, Poco F1, Redmi K20 Pro, Redmi K20, Redmi Y3 और Redmi Note 7S जैसे स्मार्टफोन्स पर ग्राहक डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं. कंपनी ने इस सेल का आयोजन इस महीने में तीसरी बार किया है. इस हालिया सेल में शाओमी द्वारा Mi TV मॉडलों पर भी ऑफर दिया जा रहा है. साथ ही यहां मी होम सिक्योरिटी कैमरा 360 और Mi Air Purifier 2S पर भी डील्स मौजूद हैं.

Advertisement

Mi.com साइट पर लिस्टिंग के मुताबिक शाओमी द्वारा स्मार्टफोन्स पर 12,000 रुपये तक डिस्काउंट दिया जा रहा है. कंपनी ने  Redmi Note 7 Pro के 4GB + 64GB वेरिएंट को 13,999 रुपये की जगह 11,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. वहीं Poco F1 को 15,999 रुपये में सेल किया जा रहा है.

इसी तरह सेल में Redmi K20 Pro को 27,999 रुपये की जगह 24,999 रुपये में बेचा जा रहा है, वहीं Redmi K20 को ग्राहक 21,999 रुपये की जगह 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं. पॉपुलर रेडमी फोन्स के अलावा शाओमी द्वारा सेल में बजट फोन Redmi Y3 को 9,999 रुपये की जगह 7,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.  

TV मॉडलों पर भी है ऑफर

दिवाली विद मी सेल में मी टीवी मॉडलों पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. ग्राहक Mi TV 4A Pro 43-इंच को 20,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसे इस साल 22,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. इसी तरह Mi TV 4C Pro 32-इंच को 13,999 रुपये की जगह 11,499 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. शाओमी की सेल में स्मार्टफोन्स और टीवी मॉडलों के अलावा हेडफोन और प्यूरीफायर जैसे ढेरों और प्रोडक्ट्स पर भी डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं, जिसे आप वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement