Advertisement

SMS के जरिए एंड्रॉयड यूजर्स पर मैलवेयर अटैक, मांगी जा रही है फिरौती

Android स्मार्टफोन में टेक्स्ट मैसेज को ध्यान से देखें. अगर कोई लिंक हो तो क्लिक करने से पहले ये कई बार सोचें. क्योंकि टेक्स्ट मैसेज का सहारा लेकर आपका स्मार्टफोन टार्गेट किया जा सकता है. 

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST

एक नया मोबाइल रैंसमवेयर का खुलासा हुआ है जो एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स को टार्गेट कर सकता है. ये SMS के जरिए फैलता है. साइबर सिक्योरिटी फर्म ESET ने कहा है कि Filcoder नाम का ये मैलवेयर 12 जुलाई 2019 से ऐक्टिव हुआ है. इसे रेडिट जैसे फोरम के जरिए फैलाया जा रहा है. 

रिपोर्ट के मुताबिक ESET ने ऐसे पोस्ट और कॉमेन्ट ढूंढे हैं जिसके तहत हैकर्स टार्गेट यूजर्स को पोर्नोग्राफिक मेटेरियल के जरिए अपने स्मार्टफोन में मैलवेयर डाउनलोड कराया जाता है. एक बार एंड्रॉयड स्मार्टफोन में इंस्टॉल होने के बाद ये यूजर के कॉन्टैक्ट लिस्ट के जरिए सभी को टेक्स्ट मैसेज सेंड करता है.

Advertisement

Android/Filecoder.C नाम का ये रैंसमवेयर एडल्ट कॉन्टेंट का सहारा लेता है. विक्टिम के स्मार्टफोन से कॉन्टैक्ट लिस्ट ऐक्सेस करके सभी को ये मैसेज भेजता है. टेक्स्ट भेजने के बाद Filecoder.C यूजर्स के फोन को एन्क्रिप्ट करके लॉक कर देता है और इस तरह फोन यूज करने लायक नहीं बचता है. इसके बाद यूजर्स से अपने ही फोन ऐक्सेस करने के लिए रैंसम यानी फिरौती की मांग की जाती है. ट्रांजैक्शन Bitcoin के जरिए किया जाता है.  

यूजर का ऐक्सेस ब्लॉक करने के बाद ये ऐप दावा करता है कि ये 72 घंटे में मोबाइल से डिलीट कर देगा. Welivesecurity की एक रिपोर्ट के मुताबिक Filecoder.C एक काफी जटिल एन्क्रिप्शन मेथड को यूज करता है जिससे क्रैक करना मुश्किल है. रैंसमवेयर को डिलीट करने से भी इसका समाधान नहीं हो सकता.

इस तरह के रैंसमवयेर से बचा जा सकता है

Advertisement

थोड़ी सी सावधानी बरत कर आप इस तरह के रैंसमवेयर से अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर को बचा सकते हैं. इस सिक्योरिटी एजेंसी के मुताबिक फर्जी टेक्स्ट Filecoder.C के नाम से आते हैं. अगर ध्यान से आप इन टेक्स्ट को देखेंगे तो ये अलग तरीके के लगते हैं. किसी भी ऐसे APK वाले लिंक पर क्लिक न करें. इसके अलावा किसी भी अनजान लिंक को क्लिक करने से पहले सेंडर से वेरिफाई कराना जरूरी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement