Advertisement

5,000mAh और इससे ज्यादा बैटरी वाले ये हैं 5 सस्ते स्मार्टफोन्स, कीमत 7,000 से शुरू

6000mah Battery Mobile Under 10000: फोन की लो बैटरी से परेशान हैं, तो हम आपके लिए बड़ी बैटरी वाले सस्ते स्मार्टफोन लेकर आए हैं. इन स्मार्टफोन में नोकिया के पुराने फोन्स की तरह बैटरी और नए जमाने के फीचर दोनों मिलते हैं. आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स.

6000mah Battery Mobile Under 10000 6000mah Battery Mobile Under 10000
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST
  • 10 हजार रुपये से कम है सभी स्मार्टफोन की कीमत
  • Flipkart से खरीद सकते हैं आप
  • Samsung से Realme तक के ब्रांड हैं लिस्ट में शामिल

नोकिया के पुराने फोन तो आपको याद होंगे, जो एक दिन चार्ज करके कई दिनों तक यूज किए जाते थे. बीतते दौर के साथ फीचर फोन की जगह स्मार्टफोन्स ने ले ली, लेकिन स्मार्टफोन के साथ बैटरी बैकअप एक बड़ी समस्या रही. पिछले कुछ वक्त में स्मार्टफोन मैन्युफैक्चर्र कंपनियों ने बड़ी बैटरी वाले कई स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं और अब 10 हजार रुपये से भी कम में ऐसे फोन आने लगे हैं. 

Advertisement

अगर आपके साथ भी फोन की बैटरी बैकअप एक बड़ी समस्या और स्मार्टफोन जरूरत है, तो आप कम बजट वाले इन हैंडसेट को ट्राई कर सकते हैं. हम 10 हजार रुपये से कम के बजट में 6000mAh की बैटरी वाले कई फोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं.

इन डिवाइसेस में आपको स्मार्ट फीचर और फीचर फोन की तरह बैटरी बैकअप दोनों मिलेगा. आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स की डिटेल्स. 

Samsung Galaxy F12 

कम बजट में अगर एक भरोसेमंद ब्रांड का डिवाइस मिले, तो क्या खराबी है. सैमसंग का यह फोन 9,499 रुपये की कीमत पर Flipkart पर उपलब्ध है. इस कीमत पर आपको 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है. इसमें 6000mAh की बैटरी और Exynos 850 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 48MP + 5MP + 2MP + 2MP का क्वाड रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.

Advertisement

GIONEE Max Pro

वैसे तो यह फोन बहुत ज्यादा पॉपुलर ब्रांड का नहीं है, लेकिन इसकी कीमत जरूर आकर्षित करती है. 6,999 रुपये में इसका 3GB RAM + 32GB स्टोरेज वेरिएंट खरीद सकते हैं. इसमें 13MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. फोन में 6000mAh की बैटरी और ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. इसे भी आप Flipakrt से खरीद सकेंगे. 

Infinix Smart 5 

फ्लिपकार्ट से आप इस फोन को भी खरीद सकते हैं. इसके 2GB RAM + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है. इसमें 13MP + Low Light सेंसर का विकल्प मिलता है. फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. हैंडसेट में 6000mAh की बैटरी लगी है. फोन MediaTek Helio G25 प्रोसेसर पर काम करता है. 

Tecno Pop 5 Pro 

अफोर्डेबल रेंज में आप Tecno Pop 5 Pro भी खरीद सकते हैं. इसमें 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है. फोन Helio A22 प्रोसेसर पर काम करता है. यह कीमत 3GB RAM + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की है. इसकी कीमत 8,169 रुपये है.

Realme narzo 30A

रियलमी के इस फोन को 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं. यह कीमत फोन के 3GB RAM + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की है. फोन में 13MP का AI डुअल रियर कैमरा मिलता है. फोन Helio G85 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 6000mAh की बैटरी लगी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement