Advertisement

Flipkart की सेल 29 से, इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगी दमदार छूट

फ्लिपकार्ट पर 29 सितंबर से त्योहारी सेल की शुरुआत होने जा रही है. सेल शुरू होने से पहले यहां से लें कुछ स्मार्टफोन्स पर डील्स की जानकारी.

Photo For Representation Photo For Representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

Flipkart पर बिल बिलियन डेज की शुरुआत 29 सितंबर से होगी. इस पहले ही फ्लिपकार्ट ने कुछ मोबाइल डील्स की जानकारी दे दी है, जिन्हें सेल के दौरान लिस्ट किया जाएगा. सेल की शुरुआत 29 सितंबर से होगी और ये सेल 4 अक्टूबर तक जारी रहेगी. हालांकि मोबाइल डील्स 30 सितंबर से लाइव होंगी. सेल के दौरान ई-कॉमर्स कंपनी द्वारा ICICI क्रेडिट कार्ड और एक्सिस बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा. सेल में जिन स्मार्टफोन्स पर छूट दी जाएगी उनमें Samsung Galaxy S9+, Realme 3 Pro, Motorola One Vision और Redmi Note 7S का नाम शामिल है.

Advertisement

फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डेज सेल के दौरान मिलने वाले कुछ डील्स का खुलासा हो गया है. सेल के दौरान ग्राहक Samsung Galaxy S9+ को 34,999 रुपये और Realme 3 Pro को 11,999 रुपये में खरीद पाएंगे. इसी तरह Motorola One Vision पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा और ग्राहक इसे 14,999 रुपये में खरीद पाएंगे. आपको बता दें इसे 19,999 रुपये में लॉन्च किया गया था.

फ्लिपकार्ट पर मोबाइल डील्स वाले पेज पर Redmi Note 7S (4GB) पर भी डिस्काउंट की जानकारी दी गई है, लेकिन कितनी छूट मिलेगी ये साफ नहीं किया गया है. फ्लिपकार्ट द्वारा इस डील का खुलासा 20 सितंबर को किया जाएगा. ई-कॉमर्स कंपनी द्वारा 20 सितंबर से हर दिन मोबाइल डील्स अनलॉक किए जाएंगे. इसमें Apple, Xiaomi, Realme, Oppo, Vivo, Google और Infinix जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन्स पर ऑफर्स मिलेंगे.

Advertisement

सेल के दौरान जिन स्मार्टफोन्स पर डील्स दिए जाएंगे उनमें Redmi K20 Pro, Asus 6Z, Oppo Reno 2z, Pixel 3a, Redmi Note 7 Pro, Realme 5, Oppo F11 Pro, Redmi 7A और Realme C2 का नाम भी शामिल है. साथ ही आपको बता दें बिग बिलियन डेज सेल के दौरान फ्लिपकार्ट प्लस यूजर्स को 4 घंटे पहले सेल का ऐक्सेस दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement