Advertisement

फ्लिपकार्ट ने शुरू की दिन की बिग शॉपिंग डेज सेल

तीन दिन के लिए फ्लिपाकार्ट ने बिग शॉपिंग डेज सेल की शुरुआत की है. इसके तहत इलेक्ट्रॉनिक और गैजेट्स पर डिस्काउंट मिलेंगे.

तीन दिनों की सेल तीन दिनों की सेल
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2016,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने 3 दिन का बिग शॉपिंग डेज सेल शुरू किया है. यह सेल शुक्रवार तक चलेगी और इसमें स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी, टैबलेट और इलेक्ट्रॉनिक सामान पर छूट दी जा रही है. इसके अलावा अगर आपके पास सिटी बैंक का डेबिट या क्रेडिट कार्ड है तो आपको 10 फीसदी तक का कैशबैक भी मिलेगा.

ये हैं खास ऑफर्स

- LeEco Le 1s Eco : इसके साथ 1,300 रुपये कीमत वाला इयरफोन , बैक कवर और 4,900 रुपये की ले ईको मेंबरशिप फ्री मिल रही है. एक्सचेंज ऑफर के तहत 8,500 रुपये तक का डिस्काउंट ले सकते हैं.

Advertisement

- लैपटॉप एक्सचेंज : इंटेल प्रोसेसर्स वाले लैपटॉप को एक्सचेंज करके नए लैपटॉप में 10,000 रुपये का डिस्काउंट ले सकते हैं.

- मेमोरी कार्ड, पेन ड्राइव और यूएसबी ओटीजी पर भी छूट मिल रही है.

- Vu 40 इंच की फुल एचडी टीवी 21,958 रुपये में मिल रही है. एक्सचेंज ऑफर के तहत इसे 15,689 रुपये में भी खरीदा जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement