Advertisement

Flipkart Offer: Redmi Note 6 Pro, Mi LED TV 4A और शाओमी के स्मार्टफोन पर छूट

Flipkart Big Shopping Days सेल कल से है, लेकिन Flipkart Plus मेंबर्स के लिए आज रात 8 बजे से ही सेल का ऐक्सेस मिलेगा. शाओमी ने इस सेल में अपने डिवाइस पर मिलने वाले डिस्काउंट का ऐलान कर दिया है. 

Redmi Note 6 Pro Redmi Note 6 Pro
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2019,
  • अपडेटेड 9:19 PM IST

ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर 15 मई से 19 मई तक Big Shopping Days Sale है. लेकिन आज यानी 14 मई से ही Flipkart Plus यूजर्स के लिए अर्ली ऐक्सेस मिलेगा. रात के 8 बजे से Flipkart Plus यूजर्स इस सेल का फायदा उठा सकते हैं.

Flipkart की इस सेल में Xiaomi के कुछ पॉपुलर स्मार्टफोन्स पर भी डील मिलेंगी. इनमें Redmi 6, Redmi Note 6 Pro जैसे स्मार्टफोन्स हैं. इसके अलावा Mi A2 पर भी डिस्काउंट मिलेगा. इसके साथ ही कैशबैक और एक्स्चेंज ऑफर्स भी दिए जाएंगे.

Advertisement

Xiaomi के मुताबकि Mi LED TV 4A Pro 43 इंच पहली बार डिस्काउंट के साथ मिलेगा. इस सेल में आप इसे 21,999 रुपये में ही खरीद सकेंगे. इस टीवी की असली कीमत 25,999 रुपये है. आपको बता दें कि भारतीय मार्केट में आक्रामक कीमत और बेहतर क्वॉलिटी की वजह से शाओमी की टीवी पॉपुलर हई हैं.

Redmi Note 6 Pro की बात करें तो इस स्मार्टफोन के 6GB रैम और 64GB इंटर्नल स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये है. इस फोन पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा एक्स्चेंज ऑफर के तहत भी 1000 रुपये कै कैशबैक मिलेगा. यानी इस स्मार्टफोन को डिस्काउंट के साथ लगभग 13,000 रुपये में खरीद सकते हैं. हालांकि इसके बाद भी एडिशनल डिस्काउंट के तौर पर अगर आपके पास एचडीएफसी का कार्ड है तो 10% का कैशबैक मिल जाएगा.

Advertisement

Mi A2 – इस स्मार्टफोन के 4GB रैम वेरिएंट पर डिस्काउंट मिलेगा और आप इसे 10,999 रुपये में खरीद पाएंगे.

Redmi Note 5 Pro अब काफी पुराना हो चला है, लेकिन फिर भी आप इसे खरीदना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट की इस सेल में इस स्मार्टफोन के दोनों वेरिएंट्स डिस्काउंट पर मिलेंगे. 

Mi LED TV 4A Pro के 43 इंच वेरिएंट टीवी पर छूट मिलेगी और Mi LED TV Pro 55 इंच पर भी डिस्काउंट दिया जाएगा. इसकी कीमत 47,999 रुपये है जिसे आप 44,999 रुपये में खरीद पाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement