Advertisement

Flipkart सेल: आज से कई स्मार्टफोन-iPhone पर मिल रही भारी छूट

फ्लिपकार्ट ने 22 जून से 24 जून तक #OwnYourDreamPhone सेल का आयोजन किया है. यहां दिए जा रहे हैं भारी डिस्काउंट और ऑफर्स...

फ्लिपकार्ट सेल फ्लिपकार्ट सेल
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2017,
  • अपडेटेड 12:28 AM IST

GST के लागू होने से पहले सभी ई-कॉमर्स कंपनियां स्मार्टफोन और बाकी इलेक्ट्रॉनिक आइट्मस पर सेल और डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं. इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए फ्लिपकार्ट ने 22 जून से 24 जून तक #OwnYourDreamPhone सेल का आयोजन किया है. इस दौरान iPhone 5s, iPhone 6, iPhone 6s, iPhone 6s Plus, iPhone 7, iPhone 7 Plus, Google Pixel और Moto Z जैसे कुछ स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट, एक्सचेंज और NO कॉस्ट EMI का ऑप्शन दिया जा रहा है.

Advertisement

फ्लिपकार्ट का दावा है कि सारे iPhone मॉडल्स पर 2000 रुपये तक कीमत गिरा दी जाएगी. कंपनी ने भी जानकारी दी थी कि 7 Plus 128GB पर 25% तक की छूट दी जाएगी. iPhone 7 32GB जिसकी कीमत 60,000 रुपये है उस पर 10,000 रुपये से भी ज्यादा की छूट दी जाएगी. अब कंपनी इसे 42,499 रुपये में सेल कर रही है.

इसी के साथ कंपनी ने भी दावा किया है कि था iPhone 6 के दोनों 16GB और 32GB वैरिएंट को उस कीमत में सेल किया जाएगा, जितना आज तक नहीं किया गया है. 32GB वैरिएंट 25,999 रुपये और iPhone 6s Plus 40,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है. इस पर फ्लिपकार्ट का मानना है कि ये भारत की सबसे कम कीमत है. इसी तरह iPhone 5s को 14,999 रुपये में सेल किया जा रहा है और iPhone 6s 32GB मॉडल 32,999 रुपय में उपलब्ध है.

Advertisement

यहां सेल में Google Pixel डिस्काउंट के बाद 39,999 रुपये में उपलब्ध है, साथ में इसमें सेलेक्टेड मॉडल्स पर एक्सचेंज के बाद 2,000 रुपये का एक्सट्रा डिस्काउंट दिया जा रहा है. Moto Z पर स्पेशल डिस्काउंट के तहत 10,000 रुपये ऑफ दिया जा रहा है और ये सेल के दौरान 29,999 रुपये में उपलब्ध. इसके अलावा फ्लिपकार्ट बैक टू कॉलेज लैपटॉप सेल का भी आयोजन कर रहा है, जिसमें Intel बेस्ड लैपटॉप 9,999 रुपये तक की कीमत में उपलब्ध हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement