Advertisement

फ्लिपकार्ट पर ने शुरू किया सुपरफोन चैलेंज, गैजेट डेज सेल

फ्लिपकार्ट के मुताबिक यहां डिस्प्ले किए गए 12 स्मार्टफोन सुपरफोन हैं और इस बजट में कोई भी स्मार्टफोन ऐसे फीचर्स नहीं देते हैं. इन छह कैटिगरी में से अगर दूसरे स्मार्टफोन 4 कैटिगरी में इससे बेहतर होते हैं तो दावे के मुताबिक फ्लिपकार्ट आपको पैसे देगा.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने ग्रांड गैजेट डेज सेल की शुरुआत की है. इसके अलावा इस वेबसाइट पर सुपरफोन चैलेंज कॉन्टेस्ट भी चल रहा है.

ग्रांड गैजेट डेज सेल 24 से 26 जुलाई तक के लिए है. इस दौरान इस वेबसाइट पर टीवी, लैपटॉप्स, हेडफोन्स, कैमरा और दूसरे गैजेट्स पर छूट दी जा रही है. इसके अलावा एक सेग्मेंट है जिसमें 999 रुपये कीमत तक पर्सनल हेत्थ और ग्रूमिंग गैजेट्स मिल रहे हैं.

Advertisement

जिन लैपटॉप्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है उनमें Intel Core i3 और Intel Core i5 प्रोसेसर वाले डिवाइस हैं. इसके अलावा सस्ते लैपटॉप्स पर भी छूट दी जा रही है. टैबलेट्स और फैबलेट्स पर भी 2,000 रुपये तक की डिस्काउंट मिल रही है इसमें Apple के iPad भी शामिल हैं.

डीएसएलआर कैमरे पर भी डिस्काउंट है. इनमे Nikon D3300 की कीमत 44,950 रुपये है, लेकिन यहां ऑफर के तहत यह 36,000 रुपये में बेचा जा रहा है.

फ्लिपकार्ट सुपरफोन ऑफर

फ्लिपकार्ट ने 12 सुपरफोन को डिस्प्ले में रखा है. इस ऑफर के तहत कंपनी ने कस्टमर्स से इन स्मार्टफोन जैसे फीचर, कीमत और स्पेसिफिकेशन वाले दूसरे स्मार्टफोन पास के रिटेल स्टोर से ढूंढने के लिए कहा है. ऐसा करने पर फ्लिपकार्ट का दावा है कि वो उस स्मार्टफोन के पैसे कस्टमर्स को देगा.

Advertisement

फ्लिपकार्ट ने कस्टमर्स से इन 12 ‘सुपरफोन’ जैसे दूसरे स्मार्टफोन ढूंढने के लिए कहा है. इसके लिए नियम बताए गए हैं. यहां 6 कैटिगरी दी गई है जिनमें से 4 कैटेगरी में दूसरे फोन को इससे बेहतर होना होगा. इन कैटिगरी में- रैम, रॉम, कैमरा, बैटरी, फिंगरप्रिंट सेंसर और स्क्रीन टाइप है.

फ्लिपकार्ट के मुताबिक यहां डिस्प्ले किए गए 12 स्मार्टफोन सुपरफोन हैं और इस बजट में कोई भी स्मार्टफोन ऐसे फीचर्स नहीं देते हैं. इन छह कैटिगरी में से अगर दूसरे स्मार्टफोन 4 कैटिगरी में इससे बेहतर होते हैं तो दावे के मुताबिक फ्लिपकार्ट आपको पैसे देगा.

इस कॉन्टेस्ट की कई शर्तें हैं जिसे जानने के लिए आप वेबसाइट के T&C सेक्शन देख सकते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement