
फ्लिपकार्ट पर मंथ-एंड मोबाइल्स फेस्ट का आयोजन किया गया है. इस दौरान कई बड़ी कंपनियों के स्मार्टफोन्स जैसे Honor 9N, Samsung Galaxy S8, Infinix Note 5 और LG G7 ThinQ पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये फ्लिपकार्ट सेल 28 फरवरी तक जारी रहेगी. इसके अलावा इस सेल में Poco F1 जैसे स्मार्टफोन्स पर एक्सचेंज डिस्काउंट और नो-कॉस्ट EMI का भी ऑफर दिया जा रहा है.
साथ ही सेल में ढेरों Asus ZenFone मॉडल्स जैसे ZenFone 5Z, ZenFone Max Pro M2 और ZenFone Max Pro M1 पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. दूसरे डील्स की बात करें तो फ्लिपकार्ट पर Honor 9N 3GB रैम/ 32GB स्टोरेज वेरिएंट को 8,499 रुपये की कीमत में सेल किया जा रहा है. इसकी लॉन्च के वक्त कीमत 11,999 रुपये थी. Honor 9N 4GB रैम/ 64GB स्टोरेज की बात करें तो इसे 13,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. अब इसे 10,499 रुपये में सेल किया जा रहा है.
इसी तरह फ्लिपकार्ट सेल में Samsung Galaxy S8 को 30,990 रुपये की कीमत में सेल किया जा रहा है. यहां ग्राहक एक्सचेंज ऑफर के तहत 13,750 रुपये की अतिरिक्त छूट का भी फायदा उठा सकते हैं. साथ ही फ्लिपकार्ट पर नो-कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन दिया जा रहा है. सेल के दौरान Honor 9i को 10,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. इसे 2017 में अक्टूबर में 17,999 रुपये में लॉन्च किया गया था.
सेल के दौरान Infinix Note 5 पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस स्मार्टफोन के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट को 7,999, रुपये में सेल किया जा रहा है. इसकी लॉन्चिंग 9,999 रुपये में हुई थी. इसी तरह 4GB रैम वेरिएंट की बिक्री 11,999 रुपये की जगह 9,999 रुपये में हो रही है.
जो ग्राहक गूगल पिक्सल मॉडल की तलाश में हैं, उनके लिए फ्लिपकार्ट सेल के दौरान Pixel 2 XL 64GB स्टोरेज मॉडल को 37,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. ये कीमत रेगुलर कीमत 45,499 रुपये से कम है. इसके अलावा LG के G7 ThinQ को 27,999 रुपये और LG V30+ 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 24,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. साथ ही Poco F1 पर 3,000 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है.
इसके अलावा Asus ZenFone मॉडल्स को 8,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर सेल किया जा रहा है. जिसे आप फ्लिपकार्ट पर जाकर देख सकते हैं.