Advertisement

रॉस थॉमस का दावा एप्पल से 15 साल पहले बनया था 'iPhone'

फ्लोरिडा के एक शख्स ने एप्पल से 67 हजार करोड़ रुपये का मुकदमा किया है. इस मुकदमे के पीछे की वजह वाकई हैरान करने वाली है.

रॉस थॉमस का बनया गया डिजाइन रॉस थॉमस का बनया गया डिजाइन
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

अमेरिका के फ्लोरिडा शहर के एक शख्स ने टेक दिग्गज एप्पल पर 67,000 करोड़ (10 बिलियन डॉलर) का मुकदमा ठोका है. थॉमस रॉस नाम के इस युवक का दावा है कि एप्पल के आईफोन लॉन्च से 15 साल पहले ही उसने iPhone का आविष्कार किया था.

थॉमस रॉस के मुताबिक उसने 1992 में एक स्क्रीन वाले हैंड हेल्ड गैजेट 'इलेक्ट्रॉनिक रीडींग डिवाइस' का पेटेंट के लिए आवेदन किया था. लेकिन आवेदन फीस न देने की वजह से अमेरिकी पेटेंट और ट्रेडमार्क कंपनी ने 1995 में इस पेटेंट को रजिस्टर करने से मना कर दिया. रॉस ने 2014 में भी अमेरिकी कॉपीराइट ऑफिस में अपने टेक्निकल डिजाइन के पेटेंट के लिए आवेदन किया है.

Advertisement

रॉस का कहना है कि एप्पल ने इस इलेक्ट्रॉनिक रीडींग डिवाइस (EDR) के तर्ज पर ही iPhone, iPad और iPod बनाया है.

23 मई से 10 सितंबर 1992 के बीच रॉस ने तीन अपने डिवाइस की तीन टेक्निकल ड्रॉइंग बनाई थी. पहले में फ्लैट चौकोर पैनल है और कॉर्नर राउंड है, यह कमोबेश आईफोन के डायग्राम की तरह ही लगता है.

थॉमस रॉस ने तब एक डिवाइस की कल्पना करते हुए डिजाइन बनाया था. इस काल्पनिक डिजाइन में उसने इस डिवाइस के जरिए नॉवेल, न्यूज आर्टिकल और कहानियां पढ़ने की कल्पना की थी. इसके अलावा उसने इस बात की भी कल्पना की थी कि वो इसमें बैकलिट टच स्क्रीन लगा कर इसके जरिए फोटोज, वीडियो प्रेजेंटेशन और फिल्म भी बना सकता है.

इतना ही नहीं इस मुकदमे में उसने यह भी कहा है कि उसने इस डिवाइस में बैट्री लगा सकता है जो इसमे लगे सोलर पैनल से चार्ज होगी.

Advertisement

अब थॉमस रॉस ने इसके लिए ट्रायल की मांग करते हुए एप्पल से रॉयलटी के तौर पर दुनिया भर के सेल में से 1.5 फीसदी मांगा है. इसके अलावा डिजाइन चुराने के एवज में कंपनी से 10 बिलियन डॉलर के हर्जाने की भी मांग की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement