Advertisement

ForcePhone सॉफ्टवेयर के जरिए किसी भी स्मार्टफोन में मिलेगा 3D टच

3D टच वाले iPhone 6S की कीमत लगभग 47,000 रुपये से शुरू है. फिलहाल भारत में यह फीचर दूसरे एंड्रॉयड स्मार्टफोन में नहीं हैं, लेकिन आने वाले दिनों में 5,000 रुपये के स्मार्टफोन में भी यह फीचर मिल सकता है. जानिए कैसे.

3D touch 3D touch
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2016,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

एप्पल ने पिछले साल iPhone 6S में 3D टच फीचर दे कर दुनिय भर में सुर्खियां बटोरीं. इसके बाद लगातार अफवाहों का बाजार गर्म रहा कि सैमसंग भी अपने फ्लैगशिप में 3D टच देगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. एप्पल के अलावा एक या दो स्मार्टफोन ऐसे हैं जिनमें प्रेशर सेंसिटिव टच दिया गया है और वो भी काफी महंगे हैं. लेकिन अब 5000 रुपये के स्मार्टफोन में भी 3D टच मिल सकता है.

Advertisement

यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन के कुछ इंजीनयर्स ने बैटमैन से इंस्पायर्ड सॉफ्टवेयर डेवलप किया है जो साधारण स्मार्टफोन्स को 3D टच वाला स्मार्टफोन बना देगा. एक बार को शायद आप इस पर यकीन न भी करें, लेकिन इन्होंने एक वीडियो डेमोंस्ट्रेशन भी जारी किया है जिसमें साधारण एंड्रॉयड स्मार्टफोन में भी 3D टच काम कर रहा है.

इसे उन्होंने फोर्स फोन का नाम दिया है. इसके जरिए फोन iPhone 6S की तरह इसमें भी जोर से प्रेस करके राइट क्लिक के ऑप्शन इनेबल कर सकते हैं. इसके लिए रिसर्चर्स ने बिना स्क्रीन टेक्नॉलोजी को यूज किए ही अल्ट्रासोनिक वेभ का सहारा लिया ह जो स्क्रीन के ऊपर 3D टच का लेयर बना देता है.

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के कंप्यूटर साइंस प्रोफेसर कैंग शिन ने कहा है, ' इसके लिए आपको कोई भी इन्बिल्ट स्क्रीन सेंसर यूज नहीं करना है. अब यह फंक्शन किसी भी फोन में शुरू किया जा सकता है'

Advertisement

उन्होंने कहा है कि किसी इन्बिल्ट सेंसर के बिना उन्होंने यूजर इंटरफेस में यह फीचर जोड़ा है. ये सॉफ्टवेयर 18-24KHz रेंज का अल्ट्रासाउंड वेभ छोड़ने के लिए स्मार्टफोन का माइक्रोफोन और स्पीकर यूज करता है. इसके जरिए यूजर स्क्रीन पर जोर से प्रेस करके आईफोन जैसे ही एडिशनल मेन्यू ऑप्शन खोल सकेगा.

फिलहाल यह लोगों के लिए उपलब्ध नहीं है लेकिन 27-28 जून को सिंगापुर में होने वाले MobiSys में इसका डेमो दिखाया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement