Advertisement

लॉन्च से पहले Realme XT के सारे स्पेसिफिकेशन्स आए सामने

Realme XT को जल्द ही रियलमी द्वारा लॉन्च किया जाएगा. हालांकि इससे पहले ही इस फोन की काफी सारी जानकारियां और तस्वीरें लीक हो गई हैं.

Realme XT Realme XT
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

Realme XT को जल्द ही रियलमी द्वारा लॉन्च किया जाएगा. हालांकि इससे पहले ही इस फोन की काफी सारी जानकारियां और तस्वीरें लीक हो गईं हैं. बता दें कि Realme XT में बहुप्रतिक्षित 64MP का कैमरा दिया जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी ने चीन में मीडिया के चुनिंदा लोगों के साथ मीटिंग रखी थी. जहां कंपनी ने अपकमिंग Realme XT के बारे में बातें की थी और अब चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर इस फोन की काफी सारी जानकारियां शेयर कर दी गईं हैं.

Advertisement

रियलमी द्वारा भारत में Realme XT की लॉन्चिंग के संदर्भ में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि Realme 5 लॉन्च इवेंट के दौरान रियलमी इंडिया सीईओ माधव सेठ ने ये इशारा किया था कि इसकी लॉन्चिंग अगले महीने हो सकती है. फिर भी कंपनी की तरफ से साफतौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है.

वीबो पर साझा की गईं जानकारियों के मुताबिक Realme XT में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर, 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज दिया जाएगा. इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग तीन वेरिएंट्स- 4GB + 64GB, 6GB + 64GB और 8GB + 128GB में की जाएगी. इस फोन में वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ 6.4-इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा. वहीं इसकी बैटरी  4,000mAh की होगी. बैटरी के साथ 20W VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. साथ ही इसकी तस्वीरें भी लीक हुई हैं.  

Advertisement

Realme XT के कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. यहां 64MP प्राइमरी कैमरा ग्राहकों को मिलेगा. बाकी तीन कैमरों की बात करें तो एक 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है. साथ ही सेल्फी के लिए यहां फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा.

सॉफ्टवेयर की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड ColorOS 6 मिलेगा. कलर ऑप्शन की बात करें तो यहां पर्ल ब्लू और सिल्वर विंग वाइट कलर ऑप्शन में फोन को पेश किया जाएगा. फिलहाल कंपनी ने जानकारी दी है कि इस स्मार्टफोन की सेल चीन में अगले महीने से शुरू हो जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement