Advertisement

Galaxy A30-A50 First look- भारत में सैमसंग के लिए बनेगा गेम चेंजर

Aaj Tak In Barcelona, Galaxy A30, A50 First look बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में सैमसंग ने अपने नए Galaxy A सीरीज के स्मार्टफोन को शोकेस किया है. यहां देखिए ये स्मार्टफोन कैसा है.

Galaxy A30, A50 Galaxy A30, A50
Munzir Ahmad
  • बार्सिलोना,
  • 25 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST

भले ही बार्सिलोना में चल रहे इस मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में सबकी नजरें 5G और फोल्डेबल पर टिकी हैं. लेकिन ये दो स्मार्टफोन्स सैमसंग के लिए भारतीय मार्केट में गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. ये दोनों स्मार्टफोन्स भरात में लॉन्च होंगे. कब, इसकी जानकारी नहीं है. बिल्ड क्वॉलिटी और लुक वाइस ये दोनों स्मार्टफोन्स प्रीमियम लगते हैं. इसे लॉन्च नहीं किया गया है, सिर्फ यहां शोकेस किया गया है. हमने इसे कुछ समय तक के लिए यूज किया है. इस आधार पर बताते हैं कि ये स्मार्टफोन कैसे हैं.

Advertisement

Galaxy A50, Galaxy A30- इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में इनफिनिटी यू डिस्प्ले दिया गया है. Galaxy A50 में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है, जबकि दूसरे वेरिएंट के रियर पैनल पर अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है. दोनों स्मार्टफोन्स के डिस्प्ले को पहली बार यूज करने पर इनमें कोई खास फर्क नोटिस नहीं किया जा सकता है. दोनों में ही वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच दिए गए हैं. स्पेसिफिकेशन्स के मामले में दोनों स्मार्टफोन्स एक दूसरे से अलग हैं.

दोनों स्मार्टफोन्स का डिजाइन 3D ग्लास्टिक है. Galaxy A30, ब्लैक, वाइट और ब्लू कलर वेरिएंट में उपबल्ध होगा. Galaxy A50 के साथ आपको चार कलर वेरिएंट्स-ब्लैक, व्हॉइट, ब्लू और कोरल मिलते हैं.

Galaxy A30 स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.4-इंच, FHD+ 1080 x 2340, 19.5:9, सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें Exynos 7904 प्रोसेसर है. मेमोरी वेरिएंट्स की बात करें तो यह दो वेरिएंट्स में मिलेगा. 3GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी होगी. दूसरे वेरिएंट में 4GB + 64GB मेमोरी है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 512GB तक किया जा सकता है.

Advertisement

कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप सी दिया गया है और ये फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं. कैमरे की बात करें तो इसमें 16MP, f/1.7 + 5MP, f/2.2, अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए 16MP, f/2.0, फिक्स्ड फोकस कैमरा दिया गया है.

Galaxy A50 स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.4-इंच; FHD+ 1080 x 2340 डिस्प्ले है और ये भी इनफिनिटी यू है. प्रोसेसर के तौर पर इसमें Exynos 9610 लगाया गया है जो कंपनी का इनहाउस चिपसेट है. ये स्मार्टफोन भी दो मेमोरी वेरिएंट्स के साथ आता है. 4GB + 64GB और 6GB + 128GB. ये दो वेरिएंट हैं आप चाहें तो माइक्रो एसडी भी लगाकर इसकी मेमोरी बढ़ा सकते हैं.

कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में भी यूएसबी टाइप सी का सपोर्ट दिया गया है. इस स्मार्टफोन की बैटरी भी 4000mAh की है और ये फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है. इसमें अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. कैमरे की बात करें तो इसमें तीन रियर कैमरे दिए गए हैं. सेटअप इस प्रकार हैं- 25MP, f/1.7 + 5MP, f/2.2, फिक्स्ड फोकस डेप्थ सेंसिंग के लिए और 8MP, f/2.4, अल्ट्रा वाइड, फिक्स्ड फोकस के लिए. वहीं सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 25 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस कैमरा दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement