
Samsung Galaxy Fold हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है. इस फोन की डिस्प्ले मोड़ी जा सकती है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन लॉन्च के साथ दावा किया था कि इसे पांच साल तक 2 लाख बार फोल्ड किया जा सकता है. लेकिन ये स्मार्टफोन दावे पर खरा उतरता नहीं दिख रहा है. 1.20 लाख फोल्ड के बाद स्क्रीन खराब हो गई.
अमेरिकी टेक वेबसाइट CNET ने Galaxy Fold का टेस्ट किया है. इस टेस्ट में SquareTrade द्वारा तैयार की गई मशीन यूज किया गया है. इस मशीन में Galaxy Fold को लगातार कई घंटे लगातार टेस्ट किया गया. इस टेस्ट में डिस्प्ले फोल्ड-अनफोल्ड किया गया.
भारत में Galaxy Fold की कीमत 1 लाख 65 हजार रुपये है. सीनेट की इस टेस्ट के बाद कई सवाल खड़े होते हैं. यानी आप 1.5 लाख से ज्यादा का स्मार्टफोन खरीद रहे है और कुछ लाख फोल्ड के बाद स्क्रीन खराब हो जाएगी. आम तौर पर हर दिन स्मार्टफोन का यूज काफी होता है और ऐसे में ये फोन कितने साल तक काम करेगा ये कहना मुश्किल है.
गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब Galaxy Fold में दिक्कत आई है. कंपनी ने जब इसे लॉन्च किया और कुछ रिव्यूअर्स को ये स्मार्टफोन रिव्यू के लिए दिया तो उनमें से ज्यादातर ने फोन की डिस्प्ले टूटने की शिकायत की. इसके बाद कंपनी इसके कमर्शियल लॉन्च को कुछ समय के लिए टाल दिया था.
सीनेट ने ये भी कहा है कि ये असली टेस्ट नहीं था, क्योंकि यूजर लगातार फोन को इतने फ्रिक्वेंटली ओपन और क्लोज नहीं करेंगे. लेकिन इस वेबसाइट का दावा है कि ये टेस्ट इसलिए किया गया, ताकि यह पता लगाया जा सके कि डिस्प्ले में कब से प्रॉब्लम शुरू होने की संभावना है.
इस टेस्ट को CNET ने अपने ऑफिशियल YouTube चैनल पर लाइव स्ट्रीम भी किया था जिसे आप देख सकते हैं.