Advertisement

Galaxy M51 vs OnePlus Nord: एक सेग्मेंट के दो पावरफुल फोन, कौन किस पर भारी

Galaxy M51 vs OnePlus Nord - दोनों एक सेग्मेंट के स्मार्टफोन्स हैं. Galaxy M51 में 7,000mAh की बैटरी तो Nord में अंडर डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है.

OnePlus Nord/Galaxy M51 OnePlus Nord/Galaxy M51
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST
  • Galaxy M51 और OnePlus Nord एक ही सेग्मेंट के स्मार्टफोन्स हैं
  • Galaxy M51 vs OnePlus Nord - दोनों में क्या हैं समानताएं और क्या अंतर
  • दोनों स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स की तुलना यहां पढ़ें

Samsung ने भारत में Galaxy M51 लॉन्च कर दिया है. 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की क़ीमत 24,999 रुपये है. टॉप वेरिएंट में 8GB रैम 128GB स्टोरेज है और इसकी क़ीमत 26,999 रुपये है.

ये स्मार्टफ़ोन भारत में OnePlus Nord को कड़ी टक्कर दे सकता है.

OnePlus Nord की क़ीमत 24,999 रुपये से शुरू होती है. इस क़ीमत पर 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट दी गई है. टॉप वेरिएंट में 12GB रैम 256GB स्टोरेज है और क़ीमत 29,999 रुपये है.

Advertisement

प्रोसेसर

Galaxy M51 में Qulacomm Snapdragon 730G प्रोसेसर दिया गया है, जबकि OnePlus Nord में Snapdragon 765G प्रोसेसर दिया गया है.

बैटरी

चूंकि Galaxy M51 बैटरी सेंट्रिक फ़ोन है, इस वजह से अगर आपको ज़्यादा बैकअप चाहिए तो ये पहली नज़र में OnePlus Nord से ज़्यादा बैकअप वाला लगता है.

Galaxy M51 में 7,000mAh की बैटरी दी गई है, जबकि OnePlus Nord में 4,115mAh की बैटरी दी गई है. हालाँकि Nord के साथ आपको M51 के मुक़ाबले ज़्यादा फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है.

Galaxy M51 के साथ आपको रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है. UST Type C टु USB Type C केबल भी साथ में दिया गया है जिससे आप दूसरे स्मार्टफ़ोन चार्ज कर सकते हैं.

डिस्प्ले

Galaxy M51 में 6.7 इंच की सुपर AMOLED प्लस Infinity O डिस्प्ले दी गई है. ये फ़ुल एचडी प्लस है और यहां पंचहोल सेल्फ़ी कैमरा है. यहां Gorilla Glass 3 की प्रोटेक्शन है जो थोड़ा निराशाजनक है. ये वर्जन 2013 में लॉन्च किया गया था.

Advertisement

OnePlus Nord में 6.44 इंच की फ़्लूइड AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ आपको 90Hz रिफ़्रेश रेट भी मिलता है और ये फ़ुल एचडी प्लस है. यहां Golilla Glass 5 की प्रोटेक्शन दी गई है.

कैमरा

Galaxy M51 में चार रियर कैमरे दिए गए हैं. 64 मेगापिक्सल का Sony IMX682 लेंस है. दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है. 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है. यहां एक सेल्फी कैमरा है.

OnePlus Nord में भी चार रियर कैमरे हैं. प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है जो SONY IMX586 सेंसर यूज करता है. दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है. 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है. इस फोन में दो सेल्फी कैमरे दिए गए हैं.

सॉफ़्टवेयर

Galaxy M51 में Android 10 बेस्ड One UI Core 2.1 ओएस दिया गया है. इसमें कई प्री लोडेड ऐप्स दिए गए हैं. ऐमेजॉन, डेलीहंट, स्नैपचैट, प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स जैसे ऐप्स हैं.

OnePlus Nord में Android 10 बेस्ड Oxygen OS 10.5 दिया गया है. इसमें ब्लॉटवेयर कम से कम हैं और ये ज़्यादा क्लीन एक्सपीरिएंस देता है.

फ़िंगरप्रिंट स्कैनर

Galaxy M51 में साइड माउंटेड फ़िंगरप्रिंट स्कैनर है. पावर बटन जिससे आप लॉक अनलॉक करते हैं इसी को फ़िंगरप्रिंट स्कैनर के तौर पर भी यूज कर सकते हैं.

Advertisement

OnePlus Nord में अंडर डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.

बॉटम लाइन

स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स की तुलना करें तो इस प्राइस सेग्मेंट में ये दोनों स्मार्टफोन्स एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे सकते हैं. हालांकि अगर बैटरी आपके सबसे बड़ा कंसर्न है तो ज़ाहिर है M51 में आपके लिए फ़ायदे का सौदा हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement