Advertisement

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस Bixby के बिना ही बिकेगा Galaxy S8

इस स्मार्टफोन की बिक्री 21 अप्रैल से शुरू होगी और कंपनी ने कहा है कि ग्लोबल लॉन्च के समय यह फीचर लोगों को नहीं मिलेगा. कंपनी ने एक स्टेटमेंट जारी किया है जिसमें कहा गया है कि इस वॉयस ऐसिस्टेंट फीचर को बाद में दिया जाएगा.

Galaxy S8 (रॉयरटर्स) Galaxy S8 (रॉयरटर्स)
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

सैमसंग ने पिछले महीने जब अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Galaxy S8 और S8 Plus लॉन्च किए हैं. इस लॉन्च इवेंट में कंपनी ने कहा कि सैमसंग के इतिहास में पहली बार एक बड़ा ऐलान किया जा रहा है. इस ऐलान में कहा गया कि कंपनी इन स्मार्टफोन में पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड वॉयस ऐसिस्टेंट Bixby देगी. लेकिन जब ये स्मार्टफोन लोगों के हाथों में पहुंचेगा तो उसमें वॉयस ऐसिस्टेंट नहीं मिलेगा.

Advertisement

इस स्मार्टफोन की बिक्री 21 अप्रैल से शुरू होगी और कंपनी ने कहा है कि ग्लोबल लॉन्च के समय यह फीचर लोगों को नहीं मिलेगा. कंपनी ने एक स्टेटमेंट जारी किया है जिसमें कहा गया है कि इस वॉयस ऐसिस्टेंट फीचर को बाद में दिया जाएगा.

अगले कुछ महीने में कंपनी Galaxy S8 और S8 Plus में Bixby वॉयस ऐसिस्टेंट का सपोर्ट देगी . इस ऐलान के बाद ट्विटर पर उन लोगों में खासी नाराजगी दिख रही है जो Galaxy S8 का इंतजार कर रहे थे. लोगों का मानना है कि सैमसंग ने झूठ कहा है और इसे लॉन्च के समय इसके मुख्य फीचर के तौर पर बताया जा रहा था.

ऐसे समय में जब सैमसंग की साख Galaxy Note 7 की वजह से पहले से ही खराब है और अब Galaxy S8 में सबसे बड़ा फीचर नहीं दिया जाना कंपनी के लिए अच्छा संकेत नहीं है. हालांकि Bixby दिया जाएगा पर फिलहाल नहीं. फिर भी यूजर जब स्मार्टफोन खरीदता है तो वो शुरुआत में ही तमाम फीचर चाहता है.

Advertisement

क्या है Bixby ?
Bixby आर्टिफिशियल इंटेलिंजेंस बेस्ड वर्चुअल ऐसिस्टेंट है जिसे आसान बनाने की कोशिश की गई है . इसके जरिए घर के टीवी, एयर कंडीशन और फोन को यूज किया जा सकता है.

कैसे काम करेगा Bixby
Bixby को ओपन करने के लिए Galaxy S8 में दिए गए डेडिकेडेट बटन को यूज करना होगा जो वॉल्यूम बटन के नीचे दिया गया है. इसे प्रेस करते ही आपको बोलकर वॉयस कमांड देना होगा. इसके अलावा आप बोलकर भी बिक्सबी को ऑन कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर आप कोई भी वेकअप फ्रेज सेट कर सकते हैं.

वॉयस कमांड पर काम करेगा Bixby
आपके बोलने पर यह काम करेगा. यानी आप अगर इससे स्क्रीन की ब्राइटनेस कम करने को कहेंगे तो ये कर देगा. इसके अलावा आप किसी जगह की फोटो दिखाने को कहेंगे तो यह भी करेगा. इसके अलावा सैकड़ों कमांड्स हैं जिनके जरिए बिक्सबी आपकी लाइफ आसान कर देगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement