
Samsung ने Galaxy Unpacked 2022 इवेंट की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है. इस लॉन्च इवेंट में ब्रांड अपनी फ्लैगशिप सीरीज Samsung Galaxy S22 को लॉन्च करेगा. इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन Samsung Galaxy S22, Samsung Galaxy S22 Plus और Samsung Galaxy S22 Ultra लॉन्च हो सकते हैं. कंपनी ने पहले ही इस स्मार्टफोन सीरीज की लॉन्चिंग को टीज किया था.
सैमसंग का Galaxy Unpacked 2022 इवेंट 9 फरवरी को होगा. इस इवेंट में कंपनी Samsung Galaxy S22 सीरीज लॉन्च करेगी, जो नोट लाइन-अप वाले फीचर्स के साथ आ सकती है. यह एक वर्चुअल इवेंट होगा, जिसे आप कंपनी के YouTube चैनल पर लाइव देख सकेंगे. भारतीय समय के मुताबिक, इवेंट 9 फरवरी की सुबह 10 बजे होगा.
कंपनी ने नेक्स्ट फ्लैगशिप सीरीज का नाम Galaxy S22 ही होगा यह कन्फर्म कर दिया है. लीक रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रांड इसमें तीन स्मार्टफोन लॉन्च करेगा, जिसमें Galaxy S22 Ultra में गैलेक्सी नोट सीरीज जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज में नया डिजाइन, बेहतर कैमरा और परफॉर्मेंस मिल सकते हैं. लॉन्च से पहले इन स्मार्टफोन की कीमत भी लीक हुई है. तीनों ही स्मार्टफोन के यूरोप और अमेरिकी बाजार के प्राइस लीक हुए हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो Samsung Galaxy S22 की शुरुआती कीमत 899 डॉलर (लगभग 67 हजार रुपये) होगी. वहीं सीरीज का प्लस वेरिएंट यानी S22 Plus 1099 डॉलर (लगभग 82 हजार रुपये) की शुरुआती कीमत पर अमेरिका में लॉन्च होगा, जबकि Galaxy S22 Ultra का प्राइस 1299 डॉलर (लगभग 97 हजार रुपये) हो सकता है. यह सभी कीमतें अमेरिकी बाजार में स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की हैं.