Advertisement

Galaxy Z Flip की पहली झलक, वापस आया फ्लिप फोन का जमाना

Galaxy Z Flip First Impression - फोल्डेबल फोन का जमाना एक बार फिर से वापस आ रहा है. क्या Galaxy Z Flip एक बार फिर से ट्रेंड सेट कर पाएगा. 

Galaxy Z Flip Galaxy Z Flip
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

Samsung ने भारत में Galaxy Z Flip पेश कर दिया है. सैमसंग की तरफ से ये दूसरा फोल्डबेल डिस्प्ले वाला फ्लैगशिप है. इससे पहले कंपनी ने Galaxy Fold लॉन्च किया था. ये स्मार्टफोन Galaxy Fold से काफी अलग है. इस स्मार्टफोन को कुछ समय यूज करने के बाद आपको बताते हैं कि ये स्मार्टफोन हमें कैसा लगा.

Galaxy Z Flip की भारत में कीमत 1 लाख 10 हजार रुपये है. प्री बुकिंग इसके लिए 21 फरवरी यानी आज से शुरू हो गई है और इसकी बिक्री 26 फरवरी से शुरू हो जाएगी. 

Advertisement

Galaxy Z Flip एक कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन है. बंद करके ये काफी छोटा हो जाता है और इसे यूज करने काफी आसान है. इसकी डिस्प्ले मुड़ती है और इसे 90 डिग्री पर मोड़ कर कई फीचर के लिए यूज किया जा सकता है. वीडियो कॉलिंग के लिए इसे आप टेबल पर रख कर 90 डिग्री फोल्ड कर सकते हैं.

डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी शानदार है. फोन का बैक पैनल फिंगरप्रिंट मैग्नेट है. यूज करते ही इस पर आपके फिंगरप्रिंट लग जाते हैं जिन्हें आप साफ कर सकते हैं. इसे तीन फैंसी कलर वेरिएंट्स के साथ पेश किया गया है. देखने में ये फैशन सेंट्रिक स्मार्टफोन ज्यादा लगता है.

Galaxy Z Flip

ये फोन ओपन और क्लोज करने पर वैसी ही फील देता है जैसे पुराने फ्लिप फोन देते थे. आपको फ्लिप की एक आवाज सुनाई देगी. यहां तक फोन ड्यूरेबल लगता है, लेकिन आपको इसे शार्प ऑब्जेक्ट से बचाना होगा. पॉकेट में रखते समय सिक्के या चाबी से दूर रखना होगा.

Galaxy Z Flip में भी Galaxy Fold की तरह हिंज दी गई है जो किसी भी फोल्डेबल स्मार्टफोन के लिए काफी जरूरी है. ये स्मूद है और कंपनी ने दावा किया है कि आप पांच साल तक बिना किसी परेशानी के चला सकते हैं.

Advertisement

Galaxy Z Flip के स्पेसिफिकेशन्स हाई एंड हैं. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 855+ प्रोसेसर दिया गया है और ये Android 10 बेस्ड One UI 2 पर चलता है. इस स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ 256GB की इंटर्नल स्टोरेज दी दी गई है.

Galaxy Z Flip में फोल्डेब्ल डायनैमिक सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. ओपन होने के बाद इसकी स्क्रीन 6.7 इंच की होती है और इसमें HDR 10+ का सपोर्ट भी है.

इस स्मार्टफोन को बंद करने पर एक कवर स्क्रीन है जो काफी छोटी है. इसका साइज 1.1 इंच है और ये सुपर AMOLED है. ये भी टच स्क्रीन डिस्प्ले है. डिस्प्ले के चारों तरफ बेजल्स दिए गए हैं और इसकी वजह है.

फोल्ड अनफोल्ड करते वक्त गलती से आपका हाथ स्क्रीन पर न जाए. इस वजह से भी ऐसा किया गया है. यूज करते करते आपको इसकी आदत हो जाएगी तो फिर इससे कोई परेशानी नहीं होगी.

बंद करने के बाद कवर डिस्प्ले में आप टाइम और नोटिफिकेशन देख सकते हैं. कॉल आने पर यहां नोटिफिकेश मिलेगा जहां से आप कॉल कनेक्ट या डिसकनेक्ट कर सकते हैं. इस स्मार्टफओन सेल्फी लेने के दो तरीके हैं.

पहला तरीका ये है कि आप फोन को बंद करके रियर कैमरे से सेल्फी क्लिक कर लें. इसके लिए आपोक कवर डिस्प्ले यूज करना होगा. कवर डिस्प्ले को व्यू फाइंडर के तौर पर यूज कर सकते हैं. इसके लिए होम बटन यूज करना होगा. फोन के साइड में फिजिकल होम बटन है जिसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है.

Advertisement

सेल्फी लेने का दूसरा तरकी फ्रंट स्क्रीन में दिया गया सेल्फी कैमरा है. कंपनी ने दावा किया है कि ये दुनिया का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन है जिसमें पंचहोल डिस्प्ले है. फोन ओपन करने क बाद फ्रंट कैमरे से सेल्फी ले सकते हैं.

वीडियो कॉलिंग करने के लिए फोन को हाफ फोल्ड रकें और टेबल पर रख कर इसे यूज कर सकते हैं. स्क्रीन स्प्लिट हो जाती है. कुछ लिखना है तो भी इस तरह से आप स्प्लिट स्क्रीन करके यूज कर सकते हैं.

जाहिर है बंद करके सेल्फी क्लिक करने से फोटोज अच्छी आती हैं, क्योंकि तब इसका प्राइमरी रियर कैमरा यूज हो रहा होता है.

Galaxy Z Flip में दिए गए कैमरा स्पेक्स की बात करें तो यहां दो रियर कैमरे दिए गए हैं. एक 12 मेगापिक्सल का वाइड है और दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है. सेल्फी के लिए इसमें 10 मेगापिक्सल का पंचहोल कैमरा दिया गया है.

फर्स्ट इंप्रेशन के तौर पर अभी के लिए हम इतना ही कह सकते हैं कि इसका कैमरा अच्छा है. कुछ इनडोर फोटोज क्लिक की हैं जिसमें ये अच्छा परफॉर्म करता है. फुल रिव्यू के बाद ही ये साफ होगा कि इससे आप एक कैमरा फोन के तौर पर यूज कर सकते हैं या नहीं.

Advertisement

ठीक इसी तरह परफॉर्मेंस की भी बात करें तो यहां आपको हाई एंड स्पेसिफिकेशन्स मिलते हैं. इसमें दिए गए प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन्स यूज किए हैं उस आधार पर कह सकते हैं कि ये फास्ट होगा. हालांकि शुरुआती यूज में इसमें कोई दिक्कत नहीं है.

रिव्यू के दौरान देखना दिलचस्प होगा कि सॉफ्टवेयर को कंपनी ने Galax Z Flip के लिए किस तरह से कस्टमाइज किए हैं. क्योंकि कई फीचर ऐसे हैं जो युनीक हैं. आने वाले समय में अगर ये फोन मेनस्ट्रीम बनता है तो कई ऐप्स का भी सपोर्ट मिलेगा.  

Galaxy Z Flip में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और इसमें जैक नहीं है. अगर इसकी कवर डिस्प्ले का साइज थोड़ा बड़ा होता तो ये और भी हैंडी हो सकता था. इस स्मार्टफोन को IP रेटिंग भी नहीं मिली है, यानी आप भीगने पर ये स्मार्टफोन खराब हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement