Advertisement

MWC16: दो व्हाट्सएप अकाउंट सपोर्ट और 3डी टच स्क्रीन के साथ लॉन्च हुआ Elife S8

जियोनी ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Gionee Elif S8 पेश किया है. इस फोन में दो व्हाट्सएप अकाउंट एक साथ चलाने के अलावा और भी कई खास फीचर्स दिए गए हैं.

Gionee Elife S8 Gionee Elife S8
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान जियोनी ने एक ऐसा स्मार्टफोन Elife S8 पेश किया जिसका ऑपरेटिंग सिस्टम दो व्हाट्सएप अकाउंट सपोर्ट करेगा. कंपनी के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में यूजर एक साथ दो व्हाट्सएप चला सकेंगे.

फोन में और भी खासियत हैं जिनमें फ्लोटिंग विंडो और इन्बिल्ट वीडियो एडिटर शामिल हैं. इसमें एंड्रॉयड मार्शमैलो पर बना Amingo 3.2 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. इस फोन को और खास बनाता है इसका 3D टच स्क्रीन, जिसके जरिए आइकन पर लॉन्ग प्रेस करने से क्विक सेटिंग्स ओपन होगा. कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि अगले महीने यह फोन भारत में भी लॉन्च होगा. फिलहाल इसकी ग्लोबल कीमत 449 Euros (लगभग 34,019 रुपये) रखी गई है.

Advertisement

इस मेटल बिल्ड स्मार्टफोन में 5.5 इंच की डिस्प्ले और MediaTek Helio P10 चिपसेट के साथ 4जीबी रैम और 64जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसके अलावा इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ सभी स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी ऑप्शन्स भी हैं.

फोटोग्राफी के लिए इसमें लेजर ऑटोफोकस वाला कैमरा दिया गया है. इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा इसमें फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस, RWB सेंसर और दूसरे कई खास फीचर्स भी दिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement