Advertisement

गूगल का बड़ा ऐलान, शटडाउन होगा ये पॉपुलर ऐप

सोशल मीडिया में फ्लॉप होने के बाद गूगल इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में भी आधिकारिक तौर पर फ्लॉप है. कंपनी ने अपने मैसेजिंग ऐल ऐलो को बंद करने का ऐलान किया है.

Representational Image Representational Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

दुनिया की बड़ी टेक कंपनी गूगल अपने मैसेंजर ऐप Allo को शटडाउन कर रही है. इसे कंपनी ने सितंबर 2016 में लॉन्च किया था. लेकिन जैसी गूगल ने उम्मीद की थी उतनी लोकप्रियता इस ऐप को नहीं मिली और अब इसे बंद करने का फैसला किया गया है.

गूगल ने ब्लॉग पोस्ट में कहा है, ‘Allo मार्च 2019 तक चलेगा फिर बंद हो जाएगा. आप अपने पुराने कनवर्सेशन और मौजूदा चैट्स इस ऐप से एक्सपोर्ट कर सकेंगे’

Advertisement

गूगल ने कहा है कि उन्होंने ऐलो से काफी कुछ सीखा है खास तौर पर मशीन लर्निंग आधारित फीचर्स और गूगल असिस्टेंट को मैसेजिंग ऐप में ही इनबिल्ट करना.

इसी साल अप्रैल से कंपनी ने ऐलो में निवेश करना बंद कर दिया था और इसके वर्कफोर्स को दूसरे प्रोजेक्ट में ट्रांसफर कर दिया गया. इतना ही नहीं इस प्रोजेक्ट के रिसोर्स को कंपनी ने एंड्रॉयड मैसेज टीम में शिफ्ट कर दिया था. कंपनी ने बीच बीच में इसमें कुछ फीचर्स दिए थे, लेकिन फिर भी ये वॉट्सऐप और मैसेंजर से टक्कर लेने में फेल रहा.

ये कुछ वजहें जो Google Allo के फ्लॉप होने की वजह हैं

शुरुआत में इसमें एंड टू एंड एनक्रिप्शन का न होना लोगों के लिए निराशाजनक रहा.

गूगल ने इसमें वीडियो कॉलिंग फीचर भी नहीं दिया. दूसरी तरफ वॉट्सऐप जैसे ऐप्स में ये फीचर थे.

Advertisement

कॉलिंग फीचर की कमी होना भी इसके फ्लॉप होने की वजह है. क्योंकि वॉट्सऐप का कॉलिंग फीचर काफी पॉपुलर है और लोग इसे ज्यादा से ज्यादा यूज करते हैं.

स्नोडेन ने भी Allo को खतरनाक ऐप बताया था

फाइल शेयरिंग फीचर का न होना भी इसकी कमी रही है. आप इस ऐप पर फोटोज, लोकेशन और स्टिकर्स भेज सकते थे, लेकिन डॉक्यूमेंट्स शेयरिंग नहीं था. वॉट्सऐप और टेलीग्राम ने इसे भुनाया और इसमें भी ऐलो पीछे छूट गया.

वॉट्सऐप की खासियत इसका सिंपल होना है. लेकिन ऐलो थोड़ा ट्रिकी था इसके मुकाबले. कई सारे ऑप्शन, ज्यादा फीचर्स होना भी कभी मुश्किल हो सकता है. वॉट्सऐप की स्ट्रैटिजी रही है कि वो धीरे धीरे फीचर्स देता है. अगर आप याद करें तो शुरुआत में चैटिंग का ही ऑप्शन था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement