Advertisement

व्हाट्सएप को मात देने के लिए गूगल ने लॉन्च किया चैटिंग एप Allo

गूगल ने कई बेहतरीन फीचर्स के साथ मोबाइल नंबर बेस्ड चैटिंग एप Allo लॉन्च किया है. तो क्या इससे हम समझें कि व्हाट्सएप के अच्छे दिन खत्म होने वाले हैं ?

Allo Allo
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2016,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

गूगल के साल के सबसे बड़े इवेंट I/O 2016 में कंपनी ने कई नए यूजर बेस्ड प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. इनमें से एक चैटिंग एप Allo है जिसे व्हाट्सएप को मात देने के लिए बनाया गया है. पिछले कुछ सालों से गूगल इंस्टैंट मैसेजिंग के मामले में पिछड़ती ही जा रही थी.

यह चैटिंग एप वेब बेस्ड नहीं है बल्कि व्हाट्सएप की तरह ही फोन नंबर के जरिए काम करता है. गूगल के एक प्रोवक्ता के मुताबिक Allo स्मार्ट मैसेजिंग एप है जो बात चीत को ज्यादा इंटरएक्टिव और एक्सप्रेसिव बनाएगा. यह फोन नंबर बेस्ड है इसलिए यूजर के फोन बुक में जितने लोग हैं उनसे बात चीत की जा सकती है.

Advertisement

इस चैटिंग एप में बात करते करते आप रेस्ट्रों में टेबल भी बुक करा सकते हैं. इसके अलाव इसमें तमाम स्टैंडर्ड चैटिंग ऑप्शन हैं, लेकिन इस एप में ऐसे कुछ फीचर्स हैं जो व्हाट्सएप जैसे किसी दूसरे चैट एप में नहीं हैं.

ये हैं इस एप के खास फीचर

1- स्मार्ट रिप्लाई: इस एप में गूगल इन्बॉक्स की तरह ही स्मार्ट रिप्लाई फीचर दिया गया है. इसके जरिए किसी मैसेज का ऑटो रिप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको मैसेज के टेक्स्ट के हिसाब से सजेशन दिए जाएंगे. उदाहरण के लिए अगर किसी ने बर्गर की फोटो के साथ मैसेज किया तो आपको Yummy या Tasty का सजेशन दिया जाएग.

2 - गूगल एसिस्टेंट: इस एप में इन्बिल्ट गूगल एसिस्टेंट दिया गया है. यानी अगर आपको गूगल से कुछ जानकारी निकालनी है तो आप उस एप में ही सर्च भी कर सकते हैं. लोगों के लिए यह काफी फायदेमंद साबित होगा.

Advertisement

3 - चैट बॉट : यूजर्स इस एप के जरिए गूगल एसिस्टेंट चैट बॉट से भी चैट कर सकते हैं. इससे आप कुछ भी पूछेंगे तो आपको जवाब मिलेगा. यानी आप यहां अपने बारे में पूछ सकते हैं. अगर आपको अपनी फ्लाइट स्टैटस या किसी शिपमेंट के बारे में पूछना है तो इससे पूछ सकते हैं.

4 - इनकॉग्निटो मोड: इस मोड में चैटिंग करने से आपको एंड टु एंड एन्क्रिप्शन मिलेगी. हाल ही में व्हाट्सएप ने भी यह एन्क्रिप्शन शुरू किया है. यानी इसमें आप चाहें तो एन्क्रिप्शन या बिना एन्क्रिप्शन के चैटिंग कर सकते हैं.

अगले कुछ महीने से यह एप एंड्रॉयड और iOS के लिए उपलब्ध होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement