Advertisement

क्या आप गूगल के इस रहस्मयी ऑपरेटिंग सिस्टम Fuchsia के बारे में जानते हैं

कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि गूगल आने वाले समय में एंड्रॉयड को Fuchsia के फाइनल बिल्ड से रिप्लेस कर सकता है. हालांकि यह जल्दी नहीं होगा, क्योंकि अभी इस पर काफी काम किया जाना बाकी है.

Representational Image (Reuters) Representational Image (Reuters)
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2017,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST

गूगल के एंड्रॉयड और क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम से तो आप वाकिफ होंगे. लेकिन क्या आपको पता है कि कंपनी एक और रहस्यमय ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रही है. इसका नाम Fuchsia है और अब इसका UI यानी यूजर इंटरफेस सामने आया है. पिछले साल अगस्त में इससे जुड़ी रिपोर्ट्स आ रही थीं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक गूगल ने इस ऑपरेटिंग सिस्टम में टेस्टिंग के तौर पर यूजर इंटरफेस डाले हैं और इसका डिजाइन कार्ड बेस्ड है. ऐसा कुछ कथित लीक्ड तस्वीरों से सामने आया है.

Advertisement

एंड्रॉयड और क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम की तरह Fuchsia लिनक्स बेस्ड नहीं है. यह गूगल द्वारा बनाए गए माइक्रोकरनेल मैजेंटा पर काम करता है. यानी गूगल इस ऑपरेटिंग सिस्टम में न सिर्फ लाइनक्स को हटा रहा है बल्कि Apache 2.0 भी नहीं होगा.

अगर आपको याद हो तो पिछले साल आखिर में कई ऐसी रिपोर्ट्स आ रही थीं जिसमें कहा गया कि गूगल एंड्रॉयड और क्रोम ओएस को मिला कर एक नया हाईब्रिड ओएस बनाएगी. इसे Andromeda कहा जाएगा और यह ऐपल iOS और Mac OS के तर्ज पर क्रॉस प्लेटफॉर्म यूज को बेहतर बनाने के लिए किया जाएगा.

फरवरी 2016 में Fuchsia के डेवेलपर ट्रैविस गीसेब्रेट ने कहा था कि यह ऑपरेटिंग सिस्टम कोई खिलौना नहीं है और न ही है 20% प्रोडक्ट है. यह डंपिंग ग्राउंड भी नहीं है जिसके बारे में हम परवाह नहीं करते.

Advertisement

एआरसी टेक्निका की रिपोर्ट्स के मुताबिक Fuchsia यूजर इंटरफेस जिसे Armadilo भी कहते हैं का यूजर इंटरफेस एंड्रॉयड से अलग लगता है. लेकिन इसमें भी मैटेरियल डिजाइन दिया गया है. देखने में यह ऑपरेटिंग सिस्टम गूगल अकाउंट सेट्रिक लगता है. इसमें एक बड़ी स्क्रॉलिग लिस्ट है जहां से रिसेंट ऐप्स ढूंढे जा सकते हैं. प्रोफाइल फोटो पर टैब करके यूजर को क्विक सेटिंग्स मोड मिलेगा और होम स्क्रीन पर टाइम और बैटरी इंडिकेटर भी दिखाया जाएगा.

कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि गूगल आने वाले समय में एंड्रॉयड को Fuchsia के फाइनल बिल्ड से रिप्लेस कर सकता है. हालांकि यह जल्दी नहीं होगा, क्योंकि अभी इस पर काफी काम किया जाना बाकी है.

गूगल के नए प्रोडक्ट को बनने में कितना वक्त लगेगा यह दरअसल अभी कोई नहीं जानता है . अगर एंड्रॉयड का इतिहास देखें तो आप पाएंगे कि यह ऑपरेटिंग सिस्टम पूरी तर से स्मार्टफोन से आने से पहले कई दौर से गुजरा. उदाहरण के तौर पर Android को पहले कैमरा ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए लाया गया था. इसलिए इस गूगल के नए प्रोडक्ट Fuchsia के लिए आपको इंतजार करना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement