Advertisement

iPhone X, Galaxy Note 8 और Galaxy S8+ से कैसे टक्कर लेंगे गूगल के Pixel 2 और Pixel 2 XL

Google Pixel 2 सीरीज के नए स्मार्टफोन्स मौजूदा iPhone X और सैमसंग के Galaxy note 8 और S8+ से कैसे मुकाबला करेंगे. यह जानने के लिए आपको इसमें दिए गए स्पेसिफिकेशन्सके बारे में जानना बेहद जरूराी है.

iPhone X vs Google Pixel iPhone X vs Google Pixel
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

गूगल ने आखिरकार अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है. यानी अब बाजार में लगभग सभी बड़ी कंपनियों के बेस्ट स्मार्टफओन्स आ चुके हैं. ऐपल ने अपना फ्लैगशिप iPhone X लॉन्च कर दिया है तो वहीं सैमसंग पहले से ही Galaxy S8 और Note 8 लॉन्च कर चुकी है. इसके अलावा एलजी ने भी अपना फ्लैगशिप V30 उतार दिया है और एचटीसी ने भी अपना फ्लैगशिप U 11 लॉन्च कर दिया है. ये सभी स्मार्टफोन्स दुनिया के हाई एंड स्मार्टफोन्स में गिने जाते हैं.

Advertisement

स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और तमाम तरह की खूबियों को देखते हुए जानते हैं इन सभी प्रीमियम स्मार्टफोन्स में क्या है खास और ये एक दूसरे से कितने अलग हैं या कितने बेहतर हैं. हालांकि जब तक हम इनमें से कुछ स्मार्टफोन का रिव्यू न कर लें तब तक ये नहीं कहा जा सकता कि इनमें से बेस्ट कौन है. लेकिन आप खूबियों और स्पेसिफिकेशन्स से खुद अंदाजा लगा ही सकते हैं.

iPhone X

डिस्प्ले 5.4 इंच OLED औ रिजोलुशन 2436X1125

प्रोसेसर : A11 बायोनिक चिपसेट जिसमें छह कोर दिए गए हैं

रैम : 3GB

मेमोरी वैरिएंट: 64 और 128GB

रियर कैमरा - डुअल कैमरा सेटअप (12+12 मेगापिक्सल)

सेल्फी कैमरा  - 7 मेगापिक्सल

बैटरी - 2,716 mAh

वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग - IP 67

X फैक्टर - वायरलेस चार्जिंग, फेशियल रिकॉग्निशन और एनीमोजी

Google Pixel 2 XL

Advertisement

डिस्प्ले - 6 इंच, रिजोलुशन (2880X1440)

प्रोसेसर - क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 835 ऑक्टा कोर

रैम - 4GB

मेमोरी  वैरिएंट - 64 और 128GB

रियर कैमरा - 12.2 मेगापिक्सल

सेल्फी कैमरा - 8 मेगापिक्सल

बैटरी - 3,250 mAh

वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग - IP 67

X फैक्टर - स्क्वीज फीचर, गूगल लेंस सपोर्ट, गूगल ऐसिस्टेंट

Galaxy Note 8  

डिस्प्ले – 6.3 इंच सुपर एमोलेड, रिजोलुशन 2960X

प्रोसेसर – क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 835 ऑक्टाकोर

रैम – 6GB

मेमोरी वैरिएंट – 64GB

रियर कैमरा – डुअल कैमरा सेटअप (12+12 MP) दोनों में OIS

फ्रंट कैमरा -  8 मेगापिक्सल

बैटरी – 3,300mAh

वॉटर रेजिस्टेंस – IP 68

एक्स फैक्टर – Iris स्कैनर, फेशियल रिकॉग्निशन, एस पेन और वायरलेस चार्जिंग

Galaxy S8+

डिस्प्ले – 6.2 इंच ओलेड पैनल

रिजोलुशन – 2960X1440

प्रोसेसर- क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर ऑक्टाकोर

रैम – 4GB

मेमोरी वैरिएंट – 64GB

रियर कैमरा – 12 मेगापिक्सल

फ्रंट कैमरा – 8 मेगापिक्सल

बैटरी – 3,500 mAh

वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग – IP68

एक्स फैक्टर – डुअल एज कर्व्ड डिस्प्ल

LG V30

डिस्प्ले – 6 इंच, रिजोलुशन 2880x1440

प्रोसेसर – क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 835

रैम – 4GB

मेमोरी वैरिएंट – 64GB/128GB

रियर कैमरा – डुअल कैमरा सेटअप (16+13MP)

फ्रंट कैमरा – 5 मेगापिक्सल

बैटरी – 3,300mAh

वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग – IP68

Advertisement

एक्स फैक्टर – हाईफाई ऑडियो क्वॉलिटी के लिए क्वॉड DAC

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement