Advertisement

लॉन्च से पहले Google Pixel 3a XL की तस्वीर और स्पेसिफिकेशन्स लीक

Google इस बार मिड रेंज स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी में है. जाहिर भारत में ये काफी पॉपुलर हो सकते हैं, क्योंकि लोग Pixel खरीदना चाहते हैं, लेकिन महंगे होने की वजह से नहीं खरीद पाते. हमें फीडबैक भी मिले हैं कि गूगल अगर भारत में मिड रेंज्ड स्मार्टफोन लॉन्च करे तो लोग पसंद करेंगे.

Image Credit: Android Police Image Credit: Android Police
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2019,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

अमेरिकी टेक कंपनी Google नए Pixel स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी में है. ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने टीजर जारी कर दिया है और बताया गया है की 8 मई को नए Pixel आ रहे हैं. वैसे तो काफी पहले से ये खबर आ रही है कि Pixel 3a और Pixel 3a XL लॉन्च हो रहे हैं, लेकिन अब इन स्मार्टफोन्स के बॉक्स सहित स्पेसिफिकेशन्स तक लीक हो रहे हैं.

Advertisement

Android Police की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के ओहायो शहर के Best Buy स्टोर में Google Pixel 3A XL देखा गया है. इस स्मार्टफोन के बॉक्स की तस्वीर भी लीक हुई है जिसे सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. इस रिपोर्ट में कह गया है कि यहां पर Pixel 3a XL के दो कलर वेरिएंट्स – Purple-ish और Just Black रखे गए गए हैं. हालांकि कीमत क्या होगी यह नहीं बताया गया है.

इससे पहले YouTube पर भी गूगल के आने वाले कथित मिड रेंज्ड स्मार्टफोन्स Pixel 3a और Pixel 3a XL का एक रिटेल पैकेज किसी ने अपलोड किया है. इसके मुताबिक इस स्मार्टफोन में 5.6 इंच की स्क्रीन होगी. वीडियो में यह भी दावा किया गया है कि Pixel 3A में 64GB इंटर्नल मेमोरी का एक वेरिएंट होगा और Pixel 3A XL में भी इतनी ही मेमोरी वाला एक वेरिएंट होगा. यहां दावाकि गया है कि Pixel 3a XL की कीमत 479 डॉलर होगी, जबकि Pixel 3a की कीमत 399 डॉलर होगी.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक Google के इन मिड रेंज्ड स्मार्टफोन्स – Pixel 3a और Pixel 3a XL के प्रॉसेसर फ्लैगशिप नहीं होंगे. हालांकि इनमें Qualcomm का ही प्रॉसेसर दिया जाएगा. कैमरे की बात करें तो कंपनी शायद इन स्मार्टफोन्स में भी Pixel 3 जैसा ही लेंस देगी, क्योंकि Google Pixel अपने बेहतरीन कैमरे की वजह से ज्यादा पॉपुलर है.

गौरतलब है कि Google का डेवेलपर कॉन्फ्रेंस Google I/O की शुरुआत 7 मई से होगी और इसी दौरान कंपनी अपने नए Pixel स्मार्टफोन्स का ऐलान कर सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement