Advertisement

Google Pixel 4 की ऑफिशियल तस्वीर लीक, जानें क्या होगा इसमें खास

Google Pixel 4 इसी महीने लॉन्च हो रहा है. इस स्मार्टफोन से पिक्सल फैन को काफी उम्मीद है. इस बार पिक्सल में मोशन सेंस टेक्नॉलजी दी जा सकती है. 

Pixel 4 render Pixel 4 render
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST

  • Motion Sense टेक से लैस होगा Google Pixel 4
  • Pixel 4 में मिलेगा डुअल रियर कैमरा

इस साल लगभग सभी कंपनियों ने अपने-अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं. ऐपल, वन प्लस, हुआवे और सैमसंग जैसी कंपनियों के फ्लैगशिप मार्केट में हैं. अब बारी है गूगल की. Pixel स्मार्टफोन्स फोटॉग्रफी के लिए काफी बेहतरीन माने जाते हैं.

Google Pixel 4 सीरीज 15 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा. नए पिक्सल स्मार्टफोन की तस्वीर काफी पहले से इंटरनेट पर लीक हो रही है. सबसे बड़ा बदलाव Pixel 4 के रियर पैनल पर दिख रहा है. यहां स्क्वॉयर शेप्ड कैमरा मॉड्यूल दिया गया है. ठीक इसी तरह का कैमरा मॉड्यूल इस बार Pixel 4 XL में भी दिया जाएगा.

Advertisement

Google Pixel 4 की जो कथित तस्वीर सामने आई है उसे प्रेस रेंडर बताया जा रहा है. इसमें फोन के तीन तरफ पतले बेजल्स दिख रहे हैं. टॉप में मोटे बेजल हैं और यहां सेल्फी कैमरा और इयरपीस दिया गया है. इस बार पिक्स्ल मोशन सेंस टेक्नॉलजी के साथ आ रहा है, इसलिए यहां सेंसर्स दिए जाएंगे.

Photo Credit: Evan Blass

Pixel 4 में दो कैमरे दिख रहे हैं, लेकिन iPhone 11 Pro में इसी तरह के मॉड्यूल में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं. बैक पैनल पर ही नीचे की तरफ गूगल का लोगो है, लेकिन यहां फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिख रहा. इस बार कंपनी अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दे सकती है. इसके अलावा फेस अनलॉक का फीचर भी दिया जाएगा.

टिप्स्टर Evan Blass ने ऑफिशियल जैसे दिखने वाले Pixel 4 का रेंडर ट्वीट किया है. Pixel 4 का वॉलपेपर भी लीक हुआ है. इस बार वॉलपेपर में P 4 लिखा है, ये एक तरह का आर्ट वर्क है और ऐप्स्ट्रैक्ट डिजाइन वाला है. इसमें गूगल के चार कलर्स हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि इस बार Google Pixel में मोशन सेंस टेक्नॉलजी दी जाएगी. इसके तहत फोन को बिना टच किए हैंड जेस्चर से ऑपरेट किया जा सकेगा. गूगल ने कुछ समय पहले ही अपने ब्लॉगपोस्ट में इसके बारे में बताया है. इस फीचर के लिए फ्रंट में कई तरह के सेंसर्स का इस्तेमाल किया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement