Advertisement

iPhone 7 और iPhone 7 Plus पर ऐसे भारी पड़ेंगे Pixel और Pixel XL

गूगल के दो नए स्मार्टफोन्स Pixel और Pixel XL  में कुछ ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो इन्हें iPhone 7 और iPhone 7 Plus से भी बेहतर बनाते हैं. एक एक करके जानिए और समझिए इन स्मार्टफोन में क्या है खास.

पिक्सल पिक्सल
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 7:51 AM IST

गूगल के दो अनमोल रत्न, यानी Pixel और Pixel XL स्मार्टफोन्स लॉन्च हो गए हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, बिल्ड क्वालिटी, डिजाइन, फीचर्स, कैमरा और सॉफ्टवेयर के मामले में ये दोनों स्मार्टफोन्स कहीं न कहीं iPhone 7 और iPhone 7 Plus पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं.

हम आपको इन दोनों स्मार्टफोन के वो पहलू बताएंगे जो iPhone 7 में नहीं हैं. अगर हैं भी तो उनकी सीधी टक्कर गूगल के Pixel और Pixel XL स्मार्टफोन से होगी, क्योंकि इस बार गूगल ने इन्हें बेहतर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

Advertisement

कैमरा
पहले iPhone का कैमरा मार्केट का बेस्ट कैमरा माना जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं है. पहले Galaxy S7 Edge और अब Google Pixel के कैमरे ने ये साबित कर दिया है कि iPhone का कैमरे के अलावा भी बाजार में बेस्ट कैमरे हैं.

गूगल ने इस स्मार्टफोन लॉन्च के साथ ही ऐलान किया है कि यह अब तक बेस्ट स्मार्टफोन कैमरा है. उन्होंने इसके शॉट दिखाए और कुछ टेस्टिंग के जरिए ये साबित करने की कोशिश की है कि इसका कैमरा iPhone 7 से भी अच्छा है.

डिजाइन
Pixel 5 इंच का है जबकि Pixel XL में 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है. स्मार्टफोन की बॉजी एल्यूमिनियम की बनी है और यह तीन खास कलर्स- रियली ब्यू, क्वाइट व्लैक और वेरी सिल्वर में उपल्ब्ध होगा. इसके पीछे ग्लास लगा है जो इसे डुअल टोन बनाता है.

Advertisement

गूगल ऐसिस्टेंट

इन दो स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इनमें दिया जाने वाला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर चलने वाला गूगल ऐसिस्टेंट है. iPhone में सीरी है लेकिन वो गूगल ऐसिस्टेंट के सामने नहीं टिकता. इसके जरिए स्मार्टफोन के लगभग सभी छोटे बड़े काम कर सकते हैं. किसी को मैसेज भेजना हो, मीटिंग तय करनी हो, खाना मंगाना हो या ट्रैफिक के बारे में जानना हो यह आपको सबकुछ बताएगा. ये पहले स्मार्टफोन्स हैं जिनमें इन्बिल्ट गूगल ऐसिस्टेंट दिया गया है.

डे-ड्रीम वर्चुअल रियलिटी
दोनों स्मार्टफोन्स गूगल के वर्चुअल रियलिटी प्लैटफॉर्म डेड्रीम को सपोर्ट करते हैं. इसके लिए कंपनी ने खास वर्चुअल रियलिटी हेडसेट लॉन्च किया है जिससे इसे लगाकर यूट्यूब, एचबीओ और नेटफ्लिक्स के वर्चुअल रियलिटी वीडियोज देख सकते हैं.

पिक्स्ल लॉन्चर
यह गूगल के पुराने नेक्सस स्मार्टफोन की तरह नहीं है. इसे अनलॉक करते ही आपको एक नई होम स्क्रीन दिखेगी जिसे कंपनी ने पिक्स्ल लॉन्चर का नाम दिया है. नेक्सस या दूसरे एंड्रॉयड स्मार्टफोन की तरह इसमें ऐप ड्रॉयर नहीं है. इसके लिए ऊपर स्वाइप करना होगा जहां से ऐप दिखेंगे. डेट, टाइम और वेदर स्क्रीन के ऊपर दायीं तरफ G लोगो को टैप करने से दिखेंगे. गूगल सर्च बॉक्स भी नहीं है इसके लिए G को टैप करना होगा.

Advertisement

HD वीडियोज और फोटोज के लिए अनलिमिटेड बैकअप
iPhone 7 या दूसरे स्मार्टफोन की तरह इसमें आपको स्टोरेज की कमी नहीं होगी. क्योंकि कंपनी इन स्मार्टफोन्स के साथ गूगल क्लाउड सर्विस की फ्री सब्सक्रिप्शन दी है जहां हाई डेफिनिशन 4K वीडियोज और फोटोज को स्टोर कर सकते हैं.

24X7 वॉयस और चैट सपोर्ट
Pixel स्मार्टफोन्स की ये खासियत कई लोगों को पसंद आएगी. कोई भी प्रॉब्लम हो सेटिंग्स में जाएं और वहां से सीधे गूगल कस्टमर सपोर्ट के साथ वॉयस चैट सेशन शुरू कर सकते हैं. यहां से आप गूगल के सपोर्ट इंजीनिय के साथ अपनी स्क्रीन शेयर कर सकते हैं जिससे वो आपकी समस्या सुलझाएंगे. इस तरह की सर्विस दूसरे स्मार्टफोन के साथ शायद आपको न मिलें.

स्मार्ट स्टोरेज
पिक्सल स्मार्टफोन्स दो मेमोरी वैरिएंट्स 32GB और 128GB के साथ उपलब्ध होंगे. लेकिन इनमें माइक्रो एसडी सपोर्ट नहीं दिए गए हैं. अगर स्टोरेज कम पड़ गई तो ऐसी स्थिति में ये स्मार्टफोन्स खुद से फोटोज और वीडियोज को क्लिकर कर देंगे ताकि स्पेस बढ़ जाए. घबराने की बात नहीं है क्योंकि जो वीडियोज और फोटोज हटाए जाएंगे वो पहले ही गूगल क्लाउड पर स्टोर कर लिए गए होंगे. खास बात यह कि इनकी क्विलिटी में फर्क नहीं पड़ेगा.

गूगल क्विक स्विच ऐडेप्टर
ऐसा लग रह है जैसे गूगल ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है कि आईफोन यूजर्स अब Pixel की तरफ आएंगे. इसलिए कंपनी ने क्विक स्विच USB Type-C ऐडेप्टर पेश किया है. इसके जरिए यूजर्स अपने पुराने स्मार्टफोन से Pixel में कॉन्टैक्ट्स, मैसेज, फोटोज और दूसरे कंटेंट्स आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं.

Advertisement

पिक्स्ल कैमरा
आखिरकार गूगल ने ट्रेडिशनल कैमरा ऐप से हट कर एक ऐसा ऐप लॉन्च किया जिसे यूज करते हुए बेहतरीन फोटोग्राफी की जा सकती है. Pixel में 12 मेगापिक्सल कैमरा है जिसमें व्हाइट बैलेंस कंट्रोल और एक्सपोजर कंपसेशन जैसे फीचर्स हैं. स्मार्ट बर्स्ट मोड से कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का यूज करते हुए कैमरा बेस्ट शॉट बनाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement