Advertisement

Google के इस स्मार्टफोन पर मिल रही है 36 हजार रुपये की छूट

ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर फर्स्ट जेनरेशन Google Pixel XL (क्वाइट ब्लैक, 128 GB) पर 36,010 रुपये की छूट दी जा रही है. अब ये स्मार्टफोन 39,990 रुपये में उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन की पहले कीमत 76,000 रुपये थी.

Google Pixel XL Google Pixel XL
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर फर्स्ट जेनरेशन Google Pixel XL (क्वाइट ब्लैक, 128 GB) पर 36,010 रुपये की छूट दी जा रही है. अब ये स्मार्टफोन 39,990 रुपये में उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन की पहले कीमत 76,000 रुपये थी.

इस स्मार्टफोन के बाकी खूबियों की बात करें तो इसमें 5.5 इंच का क्वॉड HD डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 4GB रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 821 64-बीट क्वॉड कोर 2.15GHz प्रोसेसर मौजूद है. इसकी बैटरी 3450 mAh की है. इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, वहीं इसका बैक कैमरा 12.3 मेगापिक्सल का है.

Advertisement

इसके अलावा हाल ही में गूगल ने अपनी समीक्षा नीति में बदलाव किया है, जिसके मुताबिक अब लोग कंपनी के बिजनेस टूल पर अपनी पुरानी नौकरियों के बारे में नकारात्मक समीक्षा नहीं कर पाएंगे. यह कदम उन लोगों की समीक्षाओं को और सटीक बना देगा जो गूगल माई बिजनेस पर समीक्षा पोस्ट करते हैं. इस टूल के माध्यम से की गई समीक्षा के कारण गूगल पर जब आप किसी व्यापार की खोज करते हैं तो उसके साथ रेटिंग लिखा नजर आता है.

इससे पहले पूर्व कर्मचारी उन कंपनियों के बारे में किसी भी तरह की समीक्षा लिखने के लिए स्वतंत्र थे, जहां उन्होंने काम किया था. गूगल का कहना है कि उसने इसे 'हितों का टकराव' माना है, इसलिए नकारात्मक समीक्षा को बंद कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement