Advertisement

भारत में शुरू हई Google play music की सभी सर्विस, एक महीने तक फ्री

पहले Play Music पर गाना के लिए 10 रुपये और एल्बम के लिए 100 रुपये देने होते थे. लेकिन अब लाखों गानों और एल्बम में से आप म्यूजिक ट्रैक्स सुन सकते हैं. ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के अलावा इसे सेव भी किया जा सकत है.

Google Play Music Google Play Music
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

गूगल ने भारत में आखिरकार Google Play म्यूजिक पूरी तरह से लॉन्च कर दिया है. ऐसा इसलिए क्योंकि पहले कंपनी ने इसे यहां लॉन्च तो कर दिया था, लेकिन सारी सर्विस नहीं. अब इसे आप Wynk, Gaana और Savan म्यूजिक ऐप जैसे गाने सुनने के लिए यूज कर सकते हैं.

पहले 30 दिनों के लिए आप इसे ट्रायल के तौर पर फ्री यूज कर सकते हैं. लेकिन इसके बाद 89 रुपये हर महीने देने होंगे. 45 दिन के अंदर आपको साइन अप करना होगा इस ऑफर के लिए. फिलहाल कंपनी ने आगे की सब्सक्रिप्शन चार्ज के बार में नहीं बताया है.

Advertisement

पहले Play Music पर गाना के लिए 10 रुपये और एल्बम के लिए 100 रुपये देने होते थे . लेकिन अब लाखों गानों और एल्बम में से आप म्यूजिक ट्रैक्स सुन सकते हैं. ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के अलावा इसे सेव भी किया जा सकत है.

गौरतलब है कि Apple Music सब्सक्राइब करने के लिए हर महीने 120 रुपये देने होते हैं. लेकिन गूगल प्ले म्यूजिक इससे कम में ही मिलेगा. Google play music सॉन्ग स्ट्रीमिंग में कम डेटा खपत करता है और ऑफलाइन डाउनलोड का भी ऑप्शन यूजर को दिए जाते हैं.

गूगल Play Music के साथ फ्री क्लाउड स्टोरेज भी दे रहा है. सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स को 50,000 ट्रैक को क्लाउड पर स्टोर कर सकते हैं. यानी इसके बाद कहीं भी कभी भी गाने सुने जा सकते हैं. हालांकि इसके लिए प्ले म्यूजिक ऐप यूज करना होगा.

Advertisement

भारतीय म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप मार्केट में गूगल की लेट एंट्री हुई है . क्योंकि यहां पहले से ऐपल म्यूजिक, विंक, सावन और गाना जैसे ऐप पहले से ही मौजूद हैं. ऐपल जहां 120 रुपये हर महीने लेता हैं जबकि गाना ऐप पर सब्सक्रिप्शन के लिए 99 रुपये देने होते हैं. हालांकि Wynk म्यूजिक एयरटेल के पोस्टपेड यूजर्स के लिए कुछ शर्तों के साथ फ्री है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement