Advertisement

लाखों यूजर्स की प्राइवेट डेटा चुरा रहे ये क्रोम एक्स्टेंशन, तुरंत हटाएं

लगभग 500 गूगल क्रोम एक्स्टेंशन ऐसे पाए गए हैं जो 17 लाख यूजर्स का प्राइवेट डेटा चोरी कर रहे थे. गूगल ने इन्हें अपने वेब स्टोर से हटा दिया है. 

Representational Image Representational Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

अगर आप गूगल क्रोम वेब ब्राउजर में एक्स्टेंशन यूज करते हैं तो आपके लिए बुरी खबर है. क्योंकि गूगल ने अपने वेब स्टोर से 500 एक्स्टेंशन हटाए हैं जो खतरनाक थे. ये क्रोम एक्स्टेंशन्स अटैकर्स के ब्राउजर का यूजर डेटा चोरी करने के टूल के तौर पर काम कर रहे थे.

रिपोर्ट के मुताबिक ये एक्स्टेंशन्स मैलवर्टाइजिंग और ऐड फ्रॉड कैंपेन का हिस्सा थे. ये गूगल क्रोम के वेब स्टोर पर जनवरी 2019 से मौजूद थे. हालांकि ये भी बताया जा रहा है कि इन एक्स्टेंशन्स को 2017 से ऑपरेट किया जा रहा है.

Advertisement

सिस्को की डुओ सिक्योरिटी और सिक्योरिटी रिसर्चर Jamila Kaya ने ज्वाइंट इन्वेस्टिगेशन में ये पाया है कि इनमे से 70 क्रोम एक्स्टेंशन्स के 17 लाख इंस्टॉलेशन हैं.

यह भी पढ़ें - Airtel के ये चार नए प्लान्स हुए पेश, मिलेंगे डेटा-कॉलिंग के फायदे

गूगल के को इसकी जानकारी दी गई है. इसके अलावा कंपनी ने बाद में 430 और खतरनाक एक्स्टेंशन पाया है और इन सभी को डिऐक्टिवेट कर दिया गया.

इस तरह के एक्स्टेंशन यूजर्स के बिहेवियर पर नजर रखते हैं और इसे वो सीधे अटैकर्स को भेजते हैं. हैकर्स यूजर्स की जानकारियां इकठ्ठी करके उन्हें हैक कर सकते हैं और जाहिर है इससे उनके प्राइवेट डेटा चोरी होने का खतरा है.  

Sisco की डुओ सिक्योरिटी के जैकब रिकर्ड ने कहा है, ''जब तक ट्रैकिंग बेस्ड एडवर्टाइजिंग रहेंगे तब तक मैलवेयरटाइजिंग अटैक के तौर पर बढ़ता रहेगा, खास तौर पर अगर यूजर्स प्रोटेक्शन मैकेनिज्म से कमतर रहेंगे'

Advertisement

Photo- THN

अगर आप भी इनमें से कई क्रोम ब्राउजर एक्स्टेंशन यूज करते हैं तो आप इन्हें अपने क्रोम ब्राउजर से तत्काल हटा लें. क्योंकि कंपनी ने इन्हें अपने वेब स्टोर से हटा लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement