Advertisement

एंड्रॉयड यूजर्स को Google Messages में मिलेगा एंड टु एंड एन्क्रिप्शन फीचर

Google Message में एंड टु एंड एन्क्रिप्शन मिलने के बाद वॉट्सऐप जैसे मैसेंजिंग ऐप पर थोड़ा असर जरूर पड़ेगा. क्योंकि कई बार लोग नेटिव मैसेज ऐप प्राइवेसी फ़ीचर न होने की वजह से यूज नहीं करते.

Google Message Google Message
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली ,
  • 20 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST
  • एंड्रॉयड में दिए जाने वाले गूगल मैसेज में एंड टु एंड एन्क्रिप्शन दिया जाएगा.
  • एंड टु एंड एन्क्रिप्शन आ जाने का बाद मैसेज करने वालों के अलावा कई इन्हें नहीं पढ़ सकेगा.

Google के मैसेजिंग ऐप में अब एंड टु एंड एन्क्रिप्शन मिलने जा रहा है. यानी एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए ये बेहद फ़ायदेमंद होगा. गूगल का मैसेज ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

स्टॉक एंड्रॉयड पर चलने वाले स्मार्टफ़ोन्स में गूगल मैसेज डिफ़ॉल्ट होता है. गूगल मैसेज में एंड टु एंड एन्क्रिप्शन आ जाने से कोई तीसरा मैसेज को नहीं पढ़ सकता है चाहे वो लॉ इनफोर्मेंसट एजेंसी ही क्यों न हो.

Advertisement

गूगल मैसेज में एंड टु एंड एन्क्रिप्शन आने के बाद गूगल भी यूज़र्स के मैसेज नहीं पढ़ सकता है. गूगल के प्रोडक्ट लीड ने इस फ़ीचर के बारे में बताया है.

गूगल प्रोडक्ट लीड के मुताबिक़ एंड टु एंड एन्क्रिप्शन से ये सुनिश्चित होगा कि कोई गूगल सहित कोई तीसरा आपको फ़ोन और किसी और के बीच हो रही बातचीत को पढ़ नहीं सकता है.

ग़ौरतलब है कि गूगल गूगल पिछले कुछ समय से SMS को रिच कम्यूनिकेशन सर्विस यानी RCS में अपग्रेड कर रहा है. इसके तहत इमेज और वीडियोज भेजने को आसान बनाया जाएगा.

WhatsApp और Telegram जैसे इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में भी एंड टु एंड एन्क्रिप्शन दिया गया है. ऐसे में कई बार सरकारें ये मांग करती आई हैं कि इस एन्क्रिप्शन की वजह से बैड ऐकटर्स को ट्रैक कर पाना मुश्किल होता है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

बहरहाल एंड टु एंड एन्क्रिप्शन एक यूज़र के लिए फ़ायदेमंद होता है और प्राइवेसी पसंद लोग इसे हर कम्यूनिकेशन प्लैटफ़ॉर्म पर देने की माँग करते आए हैं.

फ़िलहाल ये बीटा फ़ेज़ में हैं और जल्द ही सभी एंड्रॉयड यूज़र्स को ये अपडेट के ज़रिए दिया जाएगा.

गूगल मैसेज ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. कई एंड्रॉयड स्मार्टफोन में ये पहले से ही इंस्टॉल होता है, लेकिन कुछ में आपको इसे खुद से इंस्टॉल करना होगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement