Advertisement

नए Nexus के साथ आएगा गूगल का नया लॉन्चर, बदल जाएगा यूजर इंटरफेस

Nexus स्मार्टफोन के साथ आएग गूगल का नया लॉन्चर, होंगे कई बदलाव. जानिए इस लॉन्चर के लीक्ड स्क्रीनशॉट के बारे में.

नए लॉन्चर की कथित लीक्ड इमेज नए लॉन्चर की कथित लीक्ड इमेज
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

गूगल का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nexus लॉन्च में बस चंद महीने ही बचे हैं. नया Nexus स्मार्टफोन कई मायनों में अलग होने वाला है. एंड्रॉयड के नए वर्जन के अलावा इसमें एक अलग तरीके का लॉन्चर दिया जाएगा जो अभी तक किसी में नहीं दिया गया है.

लीक्ड स्क्रीनशॉट को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है, कि यह साधारण गूगल लॉन्चर से कितना अलग है. पिछले साल भी रिपोर्ट आई थी कि गूगल एक नया लॉन्चर बना रहा है जो अब सच होता नजर आ रहा है.

Advertisement

एंड्रॉयड पुलिस ने कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं जिसमें एक नया लॉन्चर दिख रहा है. जाहिर है यह एंड्रॉयड 7.0 नूगट पर चलेगा और उम्मीद है यह स्क्रीनशॉट आने वाले Sailfish या Marlin नेक्सस का है.

इसे हालिया गूगल लॉन्चर के मुकाबले काफी अलग बनाया गया है. सबसे बड़ी बात इसमे एप ड्रॉअर नहीं दिया गया है और इसमें कई लेयर्स हैं. इसमें गूगल सर्च बार भी नहीं है इसके बदले एक G बटन दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक इसे क्लिक करने से सर्च बार आएगा.

बताया जा रहा है कि गूगल अपने लॉन्चर में नए डिजाइन के जरिए इसमें कई नए फंक्शन्स जोड़ना चाहता है. इसमें सीरी जैसा वर्चुअल ऐसिस्टेंट शामिल है जिसे कंपनी Nexus स्मार्टफोन के लिए बना रही है. जाहिर है नए लॉन्चर के जरिए गूगल इस साल एंड्रॉयड को नए तरीके पेश करना चाहती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement