Advertisement

ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर iPhone 5S, iPhone 6S, iPhone 6 और SE मिल रहे हैं सस्ते

देश में आईफोन के शौकीनों की कमी नहीं है, फेस्टिव सीजन के दौरान ई-कॉमर्स वेबसाइट पर iPhone के ज्यादातर मॉडल्स पर भारी छूट मिल रही है.

iPhone iPhone
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

फेस्टिव सीजन के साथ ही ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर सेल लगनी शुरू हो गई है. हर दिन हर घंटे नई डील मिल रही है. स्मार्टफोन और गैजेट्स पर खासकर ज्यादा छूट मिल रही है. अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स iPhone के पुराने मॉडल्स पर छूट दे रही हैं. इनमें iPhone 5S, iPhone 6S, iPhone 6 और iPhone SE शामिल हैं.

Advertisement

कुछ ही दिनों में भारत में iPhone 7 और iPhone 7 Plus लॉन्च हो जाएंगे ऐसे में पुराने आईफोन पर ई-कॉमर्स कंपनिय छूट देकर स्टॉक कम करने की कोशिश कर रहीं हैं.

फिलहाल iPhone 6 या iPhone 6S आप 30,000 रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं. इसके अलावा iPhone 5S तो 17,799 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहा है.

iPhone 6: फ्लिपकार्ट पर iPhone 6 का 16GB वैरिएंट 29,990 रुपये में मिल रहा है. अगर आपके पास पुराना स्मार्टफोन है तो इसके अलावा भी आपको 17,000 रुपये एक्स्ट्रा छूट मिलेगी. इसके बाद भी आके बास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का कार्ड है तो 10 फीसदी कैशबैक भी मिलेगा. कुल मिला कर आपको iPhone 6 में 18050 रुपये की छूट मिल सकती है जिसके बाद यानी आपको इसके लिए सिर्फ 11240 रुपये देने हुए.

Advertisement

iPhone 6S: अमेजॉन पर iPhone 6S जिसमें 3D टच दिया गया है. इसकी कीमत यहां 29,999 रुपये से शुरू होगी. हालांकि यह ऑफर शाम 5 बजे से शुरू होग तो फिलहाल यह साफ नहीं है कि इसमें कोई छिपी हुई शर्ते हैं या नहीं. लेकिन अगर इतने में iPhone 6S मिल जाए तो किलर डील है. इसके अलावा यहां एचडीएफसी के डेबिट या क्रेडिट कार्ड पर 15 फीसदी तक कैशबैक भी मिलेगा.

iPhone SE : 4 इंच वाला यह आईफोन जो ज्यादा पुराना नहीं है, iPhone 7 से पहले यही लॉन्च हुआ था. अगर छोटी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन के फैन हैं तो यह फ्लिपकार्ट पर 30,999 रुपये में मिल रहा है. इसके साथ एक्सचेंज ऑफर और एसबीआई कार्ड के जरिए खरीदने पर एक्स्ट्रा छूट भी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement