Advertisement

भारत मे लॉन्च हुआ बजट स्मार्टफोन Nokia 3.1, जानें इसके फीचर

Nokia 3.1 के 2GB रैम वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये है. दूसरा वेरिएंट भारत मे लॉन्च नहीं हुआ है. इस स्मार्टफोन ब्लू कॉपर, ब्लैक क्रोम, वॉइट आयरन कलर ऑप्शन में मिलेंगे.

Nokia 3.1 Nokia 3.1
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

एचएमडी ग्लोबल ने भारत में Nokia 3.1 लॉन्च कर दिया है. यह बजट स्मार्टफोन है और इसकी खासियत ये है कि इसमें Android One दिया गया है. इसके साथ ही इसमें 18:9 का ऐस्पेक्ट रेश्यो भी है जिसकी वजह से बेजल्स कम हैं.

Nokia 3.1 के 2GB रैम वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये है. दूसरा वेरिएंट भारत मे लॉन्च नहीं हुआ है. इस स्मार्टफोन ब्लू कॉपर, ब्लैक क्रोम, वॉइट आयरन कलर ऑप्शन में मिलेंगे. इसकी बिक्री पेटीएम मॉल सहित ऑफलाइन रिटेलर्स पर 21 जुलाई से मिलना शुरू होगा.

Advertisement

Nokia 3.1 में 5.2 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है. कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी दिया गया है. इसमें मीडियाटेक ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. इसके दो मेमोरी वेरिएंट – एक में 2GB रैम के साथ 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जबकि दूसरे में 3GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए मेमोरी बढ़ा कर 128GB तक की जा सकती है.

फोटोग्राफी के लिए Nokia 3.1 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिसका ऐपर्चर f/2.0 है. यहां आपको एलईडी लाइट भी मिलती है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है. इसका अपर्चर f/2.0 है. इस स्मार्टफोन में 2,990mAh की बैटरी है. इसमें Android 8.0 Oreo आधारित Android One  दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement