Advertisement

Nokia फोन बनाने वाली कंपनी ने लॉन्च किया ग्लोबल सिम कार्ड HMD Connect

HMD Connect ग्लोबल सिम कार्ड को आप 120 देशों में यूज कर सकते है. इसे किसी भी देश से ऑर्डर कर सकते हैं.

HMD Connect HMD Connect
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST

फिनलैंड की कंपनी HMD Global ने नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. इसके साथ ही कंपनी ने HMD Connect ग्लोबल सिम कार्ड लॉन्च किया है. ये सिम कार्ड लेकर आप दुनिया के 120 देशों में ट्रैवल कर सकते हैं और इस नंबर से डेटा यूज कर सकते हैं.

HMD Connect सिम कार्ड की खासियत ये है कि इससे कम रेट में इंटरनेशल कॉलिंग हो सकेगी. इस सिम में प्री लोडेड डेटा प्लान दिया जाएगा और ये 120 देशों में काम करेगा. इस एचएमडी कनेक्ट सिम कार्ड को HMDConnect की वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा.

Advertisement

HMD Connect किट को यूजर्स 19.5 यूरो (लगभग 1600) रुपये में खरीद सकते हैं. ऐड ऑन सिम के लिए 10 यूरो देने होंगे. इस कीमत पर बंडल और सिम कार्ड शामिल है.

कंपनी ने 120 देशों को तीन जोन में बांटा है. जोन-1 के लिए 9.95 यूरो में 1GB डेटा, जोन 2 के लिए 500MB और जोन 3 के लिए 250MB डेटा है.

सभी बंडल डेटा प्लान की वैलिडिटी 14 दिन की होगी और ये तब से लागू होगी जब आप सिम ऐक्टिवेट कराते हैं. यहां रिन्यू करने का भी ऑप्शन मिलेगा इसके लिए एक्स्टा 5 यूरो देने होंगे. हालांकि इससे डेटा तो बढ़ेगा, लेकिन वैलिडिटी 14 दिन की ही रहेगी.

कंपनी ने HMD Connect ऐप भी लॉन्च किया है जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. यहां से आप सिम को ऐक्टिवेट कर सकते हैं और प्लान को ट्रैक या चेक कर सकते हैं.

Advertisement

शुरुआत में जब आप इस पूरे बंडल सिम किट को खरीदेंगे तो आपको 1GB डेटा मिलेगा. 30 मार्च से इसकी बिक्री शुरू होगी और आप इसे दुनिया में कहीं भी मंगा सकते हैं. कंपनी ने कहा है कि सिम डिलिवर होने में 2 से 7 दिनों का वक्त लगेगा.

HMD Connect से ट्रैवल करने वालों को फायदा हो सकता है, क्योंकि ऐसे में उन्हें हर देश में जा कर अलग अलग सिम कार्ड लेने की झंझट नहीं होगी. भारतीय यूजर्स के लिए खास तौर पर ये बेहतर साबित हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement