Advertisement

Honor 10 Lite का 6GB वेरिएंट न खरीदें, ये हैं वजहें

Honor 10 Lite एक अच्छा पैकेज है, लेकिन इसका दूसरा वेरिएंट नहीं. ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी ने बेस वेरिएंट के मुकाबले दूसरे वेरिएंट की कीमत ऐसी रखी है जिसमें आपको इससे बेहतर पैकेज मिलता है.

Honor 10 Lite Honor 10 Lite
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST

हुआवे की सहायक कंपनी ऑनर ने हाल ही में भारतीय मार्केट में Honor 10 Lite लॉन्च किया है. हालांकि इसे पिछले साल ही चीन में लॉन्च किया गया था. भारत में इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट्स लॉन्च हुए हैं. 4GB रैम और 64GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है. दूसरे वेरिएंट में 6GB रैम 64GB इंटर्नल मेमोरी है. इसकी कीमत 17,999 रुपये है. यानी 4GB वेरिएंट से 4,000 रुपये ज्यादा. भारत में मिड रेंज स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए 4,000 रुपये का अंतर काफी बड़ा है. आपके पास 17,999 रुपये में कई ऑप्शन मौजूद हैं जिसकी मेमोरी ज्यादा है और स्पेसिफिकेशन्स भी बेहतर हैं.

Advertisement

4GB रैम वेरिएंट की कीमत ठीक है और इस कीमत पर इसके स्पेसिफिकेशन भी बेहतर हैं. इस कीमत पर कस्टमर्स POCO F1 खरीद सकते हैं. POCO F1 में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर है, जबकि Honor 10 Lite में आपको Kirin 710 मिलता है.

गीकबेंच टेस्ट्स के मुताबिक क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 710 हुआवे के Kirin 710 चिपसेट से बेहतर ओवरऑल परफॉर्मेंस देता है. जाहिर है क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 845 इन दोनों से फास्ट है और ये अभी नया है. हालांकि मार्केट में Snapdragon 855 भी आ गया है, लेकिन ये हाई एंड स्मार्टफोन्स में दिया जा रहा है और ऐसे फोन चंद ही हैं.

बैटरी की बात करें तो मिड रेंज यूजर्स के लिए यह बड़ा मुद्दा है. Honor 10 Lite के 6GB वेरिएंट में भी आपको 3,400mAh की बैटरी मिलेगी, जबकि Xiaomi के POCO F1 में 4,000mAh की बैटरी दी गई है. Honor 10 Lite में फास्ट चार्जिंग भी नहीं है, जबकि POCO F1 क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट करता है यानी फास्ट चार्ज होगा. 

Advertisement

USB Type C आपको Honor 10 Lite में नहीं मिलता, जबकि POCO F1 में USB Type C सपोर्ट है. आप यूएसबी टाइप सी के फायदे अच्छे से जानते होंगे. इस दौर में इस बजट के स्मार्टफोन में USB Type C का ना दिया जाना खलता है.

अगर गेमिंग के लिए स्मार्टफोन खरीदना है, फोटॉग्रफी के लिए या फिर फिल्में देखने के लिए परफॉर्मेंस जरूरी है. Snapdragon 845 का होना प्लस प्वॉइंट है. इसलिए आप अगर Honor 10 Lite लेने का मन बना रहे हैं, तो इसके बदले POCO F1 खरीद सकते हैं. अगर Honor 10 Lite के 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये भी होती तो ये डील बेहतर होती, लेकिन कंपनी ने इसे बेस मॉडल की तुलना में 4,000 रुपये महंगा रखा है.

एक तथ्य ये भी है कि कंपनियां आज कल समय से पहले अपने स्मार्टफोन की कीमतें भी कम करती हैं. तो देखना दिलचस्प होगा और भी स्मार्टफोन जो 20 हजार तक के सेग्मेंट के हैं, इनकी कीमत कम होती है या नहीं. अगर ऐसा हुआ तो Honor 10 Lite के 6GB रैम वेरिएंट के मार्केट में मुकाबला और भी कड़ा होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement