Advertisement

Honor के इन स्मार्टफोन्स पर ₹4 हजार तक का डिस्काउंट्स

Huawei के Honor ब्रांड ने सोमवार को 'हॉनर ब्लॉकबस्टर सेल' की शुरुआत की. इस दौरान Honor 7X, Honor 8 Pro, Honor 9i और Honor 6X पर डिस्काउंट ऑफर्स दिए जाएंगे. ये सेल 12 जनवरी तक अमेजन और फ्लिपकार्ट पर जारी रहेगा. इसके अलावा इस चीनी कंपनी ने Honor 7X का लिमिटेड एडिशन रेड कलर वैरिएंट भी लॉन्च किया है.

Honor 8 Pro Honor 8 Pro
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

Huawei के Honor ब्रांड ने सोमवार को 'हॉनर ब्लॉकबस्टर सेल' की शुरुआत की. इस दौरान Honor 7X, Honor 8 Pro, Honor 9i और Honor 6X पर डिस्काउंट ऑफर्स दिए जाएंगे. ये सेल 12 जनवरी तक अमेजन और फ्लिपकार्ट पर जारी रहेगा. इसके अलावा इस चीनी कंपनी ने Honor 7X का लिमिटेड एडिशन रेड कलर वैरिएंट भी लॉन्च किया है.

हॉनर ब्लॉकबस्टर सेल के तहत Honor 7X पर अमेजन की साइट पर 12 महीने तक नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन दिया जाएगा. वहीं Honor 8 Pro पर अमेजन और फ्लिपकार्ट पर 4 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसी तरह Honor 6X को ग्राहक अमेजन और फ्लिपकार्ट पर 2000 रुपये के डिस्काउंट में खरीद पाएंगे.

Advertisement

इसके अलावा Honor 9i को ग्राहक फ्लिपकार्ट पर एक्सचेंज ऑफर के अलावा 2000 रुपये के डिस्काउंट में खरीद पाएंगे. ग्राहकों को पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर 17 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा.

इस नए सेल में डिस्काउंट्स के अलावा Honor 7X का लिमिटेड एडिशन रेड कलर वैरिएंट भी पेश किया गया है. ये नया वैरिएंट चुनिंदा बाजारों में उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें अमेरिका, रूस, भारत और वेस्टर्न यूरोप (यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, जर्मनी, इटली और स्पेन) शामिल है. कंपनी इस वैरिएंट का केवल 20,000 यूनिट ही बाजार में उतारेगी. हालांकि उपलब्धता के संदर्भ जानकारी अभी भी मिलनी बाकी है.

हॉनर ने Honor 7X रेड के साथ रेड को-ब्रांडेड Honor-Monster AM15 हेडफोन देने के लिए हेडफोन  निर्माता Monster से भी साझेदारी की है. लेकिन ये हेडफोन केवल पहले 100 ग्राहकों को ही दिया जाएगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement