Advertisement

Amazon पर Honor की सेल, 7,000 रुपये तक है डिस्काउंट

Honor Days on Amazon ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर हॉनर के स्मार्टफोन्स पर छूट दी जा रही है. यहां देखें ऑफर्स की लिस्ट.

Honor View 20 Honor View 20
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर हॉनर डेज स्मार्टफोन सेल की वापसी हो गई है. इस सेल की शुरुआत आज हुई है और ये 15 मार्च तक जारी रहेगी. इस 5 दिवसीय सेल के दौरान ग्राहक हॉनर स्मार्टफोन्स पर 7,000 रुपये तक डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. जिन स्मार्टफोन्स पर छूट दी जा रही है उसमें Honor 8X, Honor View 20 और Honor 8C का नाम शामिल है.  

Advertisement

Honor 8X की बात करें तो सेल के दौरान इस स्मार्टफोन को ग्राहक 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसकी वास्तविक कीमत 17,999 रुपये है. ग्राहक इसे ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्शन्स में खरीद पाएंगे. इसमें 6.5-इंच डिस्प्ले के साथ 20MP AI कैमरा मिलता है.

Honor View 20 की बात करें तो इसे सेल के दौरान 37,999 रुपये की शुरुआती कीमत में सेल किया जा रहा है. ये स्मार्टफोन 6GB और 8GB वाले दो वेरिएंट में आता है. सेल के दौरान इन्हें क्रमश: 37,999 रुपये और 45,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. यहां नो कॉस्ट-EMI का भी ऑप्शन ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. इसमें एंड्रॉयड बेस्ड मैजिक UI2.0.1 EMUI 9.0.1 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ 2.6GHz Kirin 980 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है.

Honor 8C की बात करें तो ये स्मार्टफोन 4GB रैम के साथ 32GB और 64GB स्टोरेज में आता है. दोनों ही मॉडल्स को क्रमश: 9,999 रुपये और 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Advertisement

Honor Play की बात करें तो इसकी वास्तविक कीमत 21,999 रुपये है. जबकि सेल के दौरान इस स्मार्टफोन को 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें Kirin 970 AI प्रोसेसर मिलता है. इसमें Kirin 970 AI मिलता है.

Honor 7C की बात करें तो ये बजट स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स- 3GB रैम और 4GB रैम में आता है. इन्हें क्रमश: ग्राहक 7,999 रुपये और 11,500 रुपये में खरीद सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement