Advertisement

8 अप्रैल से Honor की सेल, कंपनी के ढेरों प्रोडक्ट्स पर 50% तक छूट

Honor Gala Festival हुआवे के सब ब्रांड हॉनर द्वारा 8 अप्रैल से लेकर 12 अप्रैल तक एक 5 दिवसीय सेल का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान कंपनी ढेरों स्मार्टफोन्स और अपने ढेरों प्रोडक्ट्स पर छूट ग्राहकों को देगी. यहां देखें स्मार्टफोन्स की लिस्ट.

Honor 9 Lite Honor 9 Lite
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

Huwaei के सब ब्रांड हॉनर ने 'Honor Gala Festival' की घोषणा की है. ये फेस्टिवल  अप्रैल से शुरू होकर 12 अप्रैल तक जारी रहेगा. इस 5 दिवसीय सेल के दौरान कंपनी हॉनर स्मार्टफोन्स, टैबलेट्स और वियरेबल्स पर 50 प्रतिशत तक की छूट देगी. इस सेल का फायदा ग्राहक अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों ही प्लेटफॉर्म्स से ले पाएंगे. साथ ही कंपनी ने जानकारी दी है कि सेल के दौरान 50 करोड़ रुपये के ऑफर्स भी शामिल होंगे.

Advertisement

सेल के दौरान दिए जाने वाले सारे ऑफर्स की लिस्ट जारी नहीं की गई है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रोसाइट बनाया गया है. इस माइक्रोसाइट में सेल के दौरान दिए जाने नावे कुछ ऑफर्स की लिस्ट दी गई है. इस लिस्ट में मुख्य रूप से Honor 9N, Honor 9 Lite, Honor 10 Lite, Honor 7A, Honor 7S, Honor 9i और Honor 10 का नाम शामिल है.

Honor 9N 4GB/ 64GB को 13,999 रुपये की जगह 9,499 रुपये में लिस्ट किया गया है. इसी तरह Honor 9 Lite 4GB/ 64GB वेरिएंट को 14,999 रुपये की जगह 9,499 रुपये, Honor 10 Lite 4GB/ 64GB वेरिएंट को 13,999 रुपये की जगह 12,999 रुपये, Honor 7A 3GB/ 32GB वेरिएंट को 8,999 रुपये की जगह 6,999 रुपये और Honor 7S 2GB/ 16GB वेरिएंट को 6,999 रुपये की जगह 5,499 रुपये में लिस्ट किया गया है.  

Advertisement

इन सब के अलावा लिस्ट के मुताबिक सेल के दौरान Honor 9i 4GB/ 64GB वेरिएंट को 17,999 रुपये की जगह 10,999 रुपये और Honor 10 6GB/ 128GB वेरिएंट को 32,999 रुपये की जगह 24,999 रुपये में मिलेगा. आपको बता दें ये पहली बार नहीं है जब Huawei के सब ब्रांड Honor ने Honor Gala Festival को होस्ट किया है. बाकी कंपनियों की तरह हॉनर भी ग्राहकों को लुभाने के लिए बीच-बीच में सेल का आयोजन करता रहता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement