Advertisement

Honor 20, 20 Pro, 20 Lite लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Honor 20 Pro, Honor 20 और Honor 20 Lite लॉन्च कर दिए गए हैं. Honor 20 Pro और Honor 20 में चार रियर कैमरे दिए गए हैं.

Honor 20 Pro Honor 20 Pro
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2019,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST

हुआवे की सबसिडरी Honor ने अपने फ्लैगशिप सिरीज Honor 20 Pro को लॉन्च कर दिया है. इसके साथ Honor 20 भी पेश किया गया है. डिजाइन देखने में Huawei P30 Pro जैसा ही लगता है. रियर पैनल पर आप चार रियर कैमरे देख सकते हैं. कंपनी के मुताबिक इसमें चारों साइड 3D कर्व्ड डिजाइन दिया गया है ताकि आप अच्छे से इसे होल्ड कर सकें.

Advertisement

इसके साथ ही कंपनी Honor 20 Lite भी लॉन्च किया है. कंपनी ने कहा है कि इससे कंपनी यंगस्टर को टार्गेट करेगी.  इसकी कीमत 299 यूरो रखी गई है. 

कीमत

कीमत की बात करें तो Honor 20 की कीमत 499 यूरो (लगभग 38,800 रुपये) है, जबकि Honor 20 Pro की कीमत 599 यूरो (लगभग 46,500 रुपये) रखी गई है.

11 जून को भारत के लिए कीमत का ऐलान होगा. इसे फ्लिपकार्ट के जरिए कंपनी भारत में बेचेगी. 

इस स्मार्टफोन में 6.26 इंच की ऑल व्यू डिस्प्ले दी गई है. पंचहोल डिस्प्ले दिया गया है और कंपनी ने कहा है कि इन स्मार्टफोन्स में Galaxy S10 से भी छोटा पंचहोल दिया गया है, ताकि डिस्प्ले में को परेशानी न हो. कंपनी ने यह भी कहा है कि ये यूज करने में छोटा लगता है.

Advertisement

Honor 20 सिरीज में में  7nm Kirin 980 AI चिपसेट दिया गया है.  8GB तक रैम है और टॉप मॉडल में 256GB की इंटर्नल मेमोरी है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 1TB तक कर सकते हैं.  

इस स्मार्टफोन के साइड में फिंगरप्रिंट  स्कैनर दिया गया है और कंपनी ने कहा है कि इसे 0.3 सेकंड्स में अनलॉक किया जा सकेगा. इस तरह के साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर पहले सोनी के स्मार्टफोन्स में देखने को मिलता था.  

इसमें वर्चुअल असिस्टेंट भी दिया गया है.  Honor 20 Pro को दो कलर में लॉन्च किया गया है. इसमें फैंटम ब्लू  और फैंटम ब्लैक कलर वेरिएंट शामिल हैं. ये लाइट के हिसाब से रिफ्लेक्ट करता है और पर्पल जैसा भी लगता है. कंपनी ने इसे फैंटम ब्लैक कलर बता रही है.

Honor 20 Pro में 4,000mAh की  बैटरी दी गई है, जबकि Honor 20 में 3750mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ फास्ट चार्जिंग का भी  सपोर्ट दिया गया है.  

Honor 20 को तीन कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और वॉइट शामिल हैं.

फोटॉग्रफी के लिए Honor 20 Pro में चार रियर  कैमरे दिए गए हैं. पहला सेंसर 16 मेगापिक्सल का है जो वाइड एंगल है, दूसरा 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है, जबकि तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है.  चौथा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है और मैक्रो लेंस है. इसे कंपनी प्रो ग्रेड क्वॉड कैमरा सिस्टम कहती है.

Advertisement

Honor 20 Pro में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.  खास बात ये है कि इसमें इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेब्लाइजेशन का फीचर भी दिया गया है. 

Honor 20 में भी चार रियर कैमरे दिए गए हैं. इसमें एक 16 मेगापिक्सल, 48 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ असिस्ट कैमरा है. इसमें भी 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है. Honor 20 में भी  सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.  इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड फीचर्स दिए गए हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement