Advertisement

4,000mAh के साथ जल्द लॉन्च होगा बजट स्मार्टफोन Honor 8C

भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में मिड रेंज स्मार्टफोन की  बिक्री काफी है. चीनी स्मार्टफोन कंपनियां इस सेग्मेंट को टार्गेट करती हैं. ऑनर जल्द ही भारत में इस सेग्मेंट में एक नई डिवाइस लॉन्च कर सकता है.

Honor 8C Honor 8C
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

चीनी स्मार्टफोन मेकर हुआवे सब ब्रांड ऑनर भारत में बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन 4,000mAh की बैटरी होगी और इसमें 6.26 इंच की फुल व्यू डिस्प्ले दी जाएगी.

भारतीय मार्केट में इस सेग्मेंट में शाओमी का दबदबा है और कंपनी शायद इस बार इसी सेग्मेंट में शाओमी को टक्कर देने की तैयारी कर रही है. चीन में पिछले महीने Honor 8C लॉन्च किया गया था. इसकी कीमत चीन में 4GB/64GB वेरिएंट के लिए 1,099 युआन है, जबकि दूसरे वेरिएंट 64GB की कीमत 1,399 युआन है. भारत में ये स्मार्टफोन 15,000 रुपये से कम में लॉन्च हो सकते हैं.

Advertisement
Honor 8C स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में Android 8.1 Oreo बेस्ड EMUI दिया गया है. डिस्प्ले 6.26 इंच की है ऐस्पेक्ट रेश्यो 6.26 इंच की है. इसमे स्नैपड्रैगन ऑक्टाकोर 626 प्रोसेसर दिया गया है. इसके दो वेरिएंट्स हैं 4GB रैम 32GB मेमोरी और 6GB रैम 64GB मेमोरी. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ाया जा सकता है.

कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है. एक लेंस 13 मेगापिक्सल का जबकि दूसरा 2 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए सॉफ्ट फ्लैश है, जबकि रियर में एलईडी फ्लैश दिया गया है.

इस स्मार्टफोन की खासियत इसकी बैटरी है जो 4,000mAh की है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLRE का सपोर्ट दिया गया है. इसके अलावा स्टैडर्ड फीचर्स जैसे जीपीएस, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5mm जैक दिया गया है. इस स्मार्टफोन के रियर में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. खास बात ये है कि इसमें हाईब्रिड सिम स्लॉट नहीं है यानी आप दो सिम और एक माइक्रो एसडी कार्ड लगा सकते हैं.

Advertisement

.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement