Advertisement

HTC ने लॉन्च किया HTC 10 Evo, जानिए इसमें क्या है खास

इसमें क्वॉल्कॉम का स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर और 3GB रैम के साथ 32GB इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.

HTC 10 Evo HTC 10 Evo
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

ताइवान की स्मार्टफोन मेकर HTC ने हाल ही में लॉन्च हुए Bolt स्मार्टफोन का ग्लोबल वैरिएंट HTC 10 Evo का ऐलान किया है. फिलहाल इसकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन हम आपको इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताते हैं.

डिजाइन के मामले में यह कंपनी के फ्लैगशिप HTC 10 की तरह ही लगता है और स्पेसिफिकेशन भी कमोबेश वैसे ही हैं. लेकिन इसमें 3.5mm जैक नहीं दिया गया है. इसके साथ कंपनी USB Type C डोंगल दिया जाएगा. इसके अलावा यह कंपनी का पहला ऐसा मेटल स्मार्टफोन होगा जिसमें IP57 सर्टिफिकेशन दिया जाएगा यानी यह वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस होगा.

Advertisement

इसमें क्वॉल्कॉम का स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर और 3GB रैम के साथ 32GB इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.

इसमें डिस्प्ले के तौर पर 5.5 इंच की क्वॉड एचडी स्क्रीन दी गई है . खास बात यह है कि इसमें एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन नूगट 7.0 दिया गया है और इसमें 4G LTE का सपोर्ट भी है.

फोटोग्राफी के लिए इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर और सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी में क्वॉल्कॉम क्विक चार्ज 2.0 सपोर्ट है यानी आम बैटरी के मुकाबले यह जल्दी चार्ज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement