Advertisement

भारत से निकलने की तैयारी में एचटीसी, कंट्री हेड का इस्तीफा

रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी टीम के 70 से 80 सदस्यों को टीम छोड़ने को कहा है, हालांकि चीफ फिनांशियल ऑफिसर राजीव तयाल कंपनी में बने रहेंगे.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

ताइवान की स्मार्टफोन मेकर HTC भारतीय बाजार से अलविदा कहने को तैयार है. एचटीसी के साउथ एशिया प्रेसिडेंट फैसल सिद्दीक़ी ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है. ET  की रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ कंट्री हेड फैसल सिद्दीक़ी ही नहीं, ब्लिक सेल्स हेड और प्रोडक्ट हेड ने भी कंपनी छोड़ने की तैयारी कर ली है. यानी एचटीसी इंडिया के तीनों आला अधिकारी कंपनी छोड़ रहे हैं.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी टीम के 70 से 80 सदस्यों को टीम छोड़ने को कहा है, हालांकि चीफ फिनांशियल ऑफिसर राजीव तयाल कंपनी में बने रहेंगे.

गौरतलब है कि एचटीसी फिलहाल तो भारतीय ऑपरेशन पूरी तरह से खत्म नहीं कर रही है . क्योंकि एचटीसी के अधिकारी के मुताबिक कंपनी भारत मे वर्चुअल रियलिटी डिवाइस बेचेगी और अब ताइवान की तरफ से ही भारतीय बिजनेस हैंडल किया जाएगा और यह काफी छोटे बिजनेस की तरह काम करेगा.

ET के मुताबिक दूसरे अधिकारी ने कहा है कि कंपनी दुबारा से ऑनलाइन एक्सक्लूसिव ब्रांड के तौर पर भारत में आ सकती है, लेकिन यह तब ही संभव है जब ग्लोबली कंपनी का बिजनेस अच्छा रहेगा. फिलहाल दुनिया भर के कई बाजर में एचटीसी मशक्कत कर रही है, इसलिए अभी के लिए यहां निकल रही है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी भारत में अभी भी अपने स्मार्टफोन्स बेचेगी. कंपनी के प्रवक्ता के मुताबिक भारत एचटीसी के लिए महत्वपूर्ण बाजार है और कंपनी भारत में सही समय पर सही जगह निवेश करेगी.

इस डेवेलपमेंट से यह साफ है कि दुनिया भर के बाजार के साथ ही भारतीय मार्केट में कंपनी की स्थिति अच्छी नहीं है. स्मार्टफोन्स की बिक्री में लगातार गिरावट आ रही है और भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अब कंपनी का शेयर महज 1 फीसदी तक सिमट गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement