Advertisement

एचटीसी बेच सकती है अपना मोबाइल डिविजन: रिपोर्ट

पॉपुलर स्मार्टफोन मेकर एचटीसी क्या अपना स्मार्टफोन डिविजन बेचने की तैयारी में है? ऐसी अफवाहें तो पहले भी आई थीं, लेकिन इस बार कुछ नया है.

HTC HTC
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

ताइवान की स्मार्टफोन मेकर एचटीसी अपना स्मार्टफोन बिजनेस बेच सकती है. पिछले कुछ सालों से कंपनी काफी कोशिश करने के बाद भी मुनाफा कमाने में फेल साबित हो रही है. इसी साल साल फरवरी में कंपनी के बिक्री के आंकड़े काफी कम रहे हैं. इसके अलावा फ्लैगशिप स्मार्टफोन HTC 10 भी उम्मीद पर खरा नहीं उतरा और चीन जैसे बड़े बाजार में यह बुरी तरह फ्लॉप हो गया.

Advertisement

इस साल मई में जब चीन में इसकी प्री बुकिंग शुरू हुई तो ये रिपोर्ट सामने आई. इस रिपोर्ट में कहा गया था, ' चीन के कस्टमर्स ने ताइवान की कंपनी एचटीसी के लेटेस्ट फ्लैगशिप HTC10 को ठंढे पानी में डुबो दिया है. इसके प्री ऑर्डर और बिक्री से पता चलता है कि यहां के बाजार में इस इस नए फोन में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है.'

इस रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने चीन के मशहूर ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म TMall और Jingdong Mall पर 25 अप्रैल से इस फोन के लिए प्री ऑर्डर लेना शुरू किया था. तब से अभी तक ग्यारह दिन हो गए और HTC10 के सिर्फ 251 यूनिट्स के लिए ही लोगों ने ऑर्डर किया है.

एक नई रिपोर्ट्स चल रही है जिसे आप फिलहाल अफवाह भी मान सकते हैं. इसके मुताबिक कंपनी ने अपना स्मार्टफोन बिजनेस बेचना तय कर लिया है और अगले साल इसका ऐलान भी हो सकता है. हालांकि ताइनवान की मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि एचटीसी ने इसे महज एक अफवाह बताया है.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक एचटीसी के स्मार्टफोन बिजनेस खरीदने के लिए चार कंपनियां नजरे बनाए हुईं हैं और इस वक्त एचटीसी की हालत बेहतर तो नहीं ही है. ऐसे में यह जब इसके बिकने की अफवाहें आ रही हैं, तो ऐसा संभव है कि एचटीसी भी नोकिया की राह पर चल पड़ेगी.

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब एचटीसी के हैंडसेट बिजनेस बिकने की रिपोर्ट्स आ रही है. इसलिए अभी इसकी बिक्री के बारे में कुछ भी कहना जल्द बाजी होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement