Advertisement

12 अप्रैल को लॉन्च होगा बेहतरीन कैमरे वाला स्मार्टफोन HTC 10

एप्पल के अलावा लगभग सभी बड़ी मोबाइल कंपनियां अपना इस साल का फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी हैं. अब बारी है HTC की, कंपनी ने इसके लिए मीडिया इन्वाइट भेजना शुरू कर दिया है.

HTC 10 की कथित लीक्ड फोटो HTC 10 की कथित लीक्ड फोटो
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 10:35 PM IST

पिछले दिनों एचटीसी ने अपने फ्लैगशिप HTC 10 का टीजर जारी किया था. अब कंपनी ने इसके लिए मीडिया इन्वाइट भेजने शुरू किए हैं जिसमें इसके 12 अप्रैल को लॉन्च होने की जानकारी है. ताइवानी कंपनी एचटीसी इस फोन को न्यूयॉर्क, लंदन और ताइपेई में एक साथ इवेंट में लॉन्च करने की तैयारी में है.

मीडिया इन्वाइट में हैश टैग Powerof10 यूज किया गया है जिससे साफ है कि कंपनी इसका नाम HTC 10 ही होगा. हालांकि कंपनी ने इसके नाम का खुलासा नहीं किया है.

Advertisement

पिछले हफ्ते एचटीसी के आने वाले स्मार्टफोन की कथित फोटो लीक हुई थी जिसमें यह पिछले वर्जन के फ्लैगशिप की तरह लग रहा है. हालांकि कंपनी ने भी एक फोटो पोस्ट की है जिसमें स्मार्टफोन के ऐज दिख रहे हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन में क्वालकॉम का नया चिपसेट स्नैपड्रैगन 820 के साथ 3GB रैम और 32GB की इंटरनल मेमोरी दी जाएगी. इस फोन में क्वाड एचडी रिजोलुशन के साथ 5.1 इंच की AMOLED डिस्प्ले होने की भी खबर है. इसके अलावा कंपनी इसमें 2.0 माइक्रोन पिक्सल के साथ 12 मेगापिक्सल (अल्ट्रापिक्सल) कैमरा देने की भी तैयारी में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement