Advertisement

HTC के इस शानदार स्मार्टफोन पर मिल रही है 10 हजार रुपये की छूट

कंपनी ने HTC U Play की कीमत में 10,000 रुपये की कटौती कर दी है और अब ये स्मार्टफोन 29,990 में सेल के लिए उपलब्ध है.

HTC U Play HTC U Play
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2017,
  • अपडेटेड 9:28 PM IST

भारत में HTC U Ultra और HTC U Play को फरवरी में लॉन्च किया गया था. इसकी कीमत क्रमश: 59,990 और 39,990 रुपये रखी गई थी. लॉन्च के कुछ महीने बाद ही अब कंपनी ने HTC U Play की कीमत में 10,000 रुपये की कटौती कर दी है और अब ये स्मार्टफोन 29,990 में सेल के लिए उपलब्ध है. ग्राहक इसे एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं.

Advertisement

HTC U Play के ग्राहक अमेजन से सफायर ब्लू और ब्रिलियंट ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. इसके साथ कुछ ऑफर्स भी दिए गए हैं जिसे ग्राहक वेबसाइट पर जा कर देख सकते हैं.

ताइवान की कंपनी ने HTC U Play को 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट में भारत में लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास के साथ 5.2-इंच फुल-HD (1080x1920 पिक्सल) और सुपर LCD डिस्प्ले मौजूद है. इसमें कंपनी ने ऑक्टा कोर MediaTek Helio P10 प्रोसेसर दिया है.

इसके रियर में BSI सेंसर , ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन, PDAF, डुअल टोन LED फ्लैश, f/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में अल्ट्रा पिक्सल मोड, BSI सेंसर, f/2.0 अपर्चर और 28mm फोकल लेंथ के साथ 16 मेगापिक्सल का ही सेंसर दिया गया है.

Advertisement

HTC U Play के इंटरनल स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में VoLTE के साथ 4G LTE, GPS/ A-GPS, Bluetooth v4.2, Wi-Fi 802.11ac, NFC, DLNA, Miracast, HTC Connect और USB 2.0 Type-C मौजूद है. HTC U Play में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 2500mAh की बैटरी दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement