Advertisement

Huawei ने लॉन्च किए G9 Lite और MediaPad M2 7.0

हुवेई ने दो नए डिवाइस लॉन्च किए हैं. इनमें से एक 7 इंच स्क्रीन वाला टैबलेट है जबकि दूसरा एक स्मार्टफोन है जिसमें फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है.

Huawei G9 Lite Huawei G9 Lite
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2016,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

चीन की टेक्नॉलोजी दिग्गज हुवेई ने G9 Lite स्मार्टफोन पेश किया है. कंपनी ने इसके साथ एक टैब MediPad M2 7.0 भी लॉन्च किया है. यानी यह टैब कंपनी का दूसरा होगा जिसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. इससे पहले कंपनी ने P9 Lite लॉन्च किया था.

5.2 इंच फुल एचडी डिस्प्ले वाले G9 Lite में ऑक्टाकोर Kirin प्रोसेसर और 3GB रैम है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.

Advertisement

फिंगरप्रिंट स्कैनर वाले इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसकी बैट्री 3,000 mAh की है और इसमें एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो दिया गया है.

MediaPad M2 7.0
इस 7 इंच एचडी स्क्रीन वाले इस टैब में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर के साथ 3GB रैम दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. एक बार चार्ज करके इसे काफी देर तक चलाया जा सकत है. क्योंकि इसमें 4,360mAh की बैट्री दी गई है.

G9 Lite की कीमत 1,599 युआन (लगभग 16,500 रुपये) है. जबकि MediaPad M2 7.0 के 16GB वैरिएंट की कीमत 1,799 युआन (18,500 रुपये) है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement